Header advertisement

आज़म खान के तेवर देख कर बोले अखिलेश: आज़म खान और समाजवादी पार्टी एक दूसरे के साथ हैं

आज़म खान के तेवर देख कर बोले अखिलेश: आज़म खान और समाजवादी पार्टी एक दूसरे के साथ हैं

(शमशाद रज़ा अंसारी)
लखनऊ। आज़म खान के समर्थन में सपा नेताओं के इस्तीफे,जयंत की आज़म खान के परिवार से मुलाकात और शिवपाल यादव की आज़म खान से मुलाकात पर खामोश रहने वाले सपा अध्यक्ष को आखिरकार आज़म खान के तेवर देखते हुए अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी। दरअसल अखिलेश यादव द्वारा आज़म खान से मिलने सीतापुर जेल भेजे गए प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए आज़म खान ने साफ़ इनकार कर दिया था। जिसके बाद चर्चा गरम हो गई कि आज़म खान सपा को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं। इन चर्चाओं को हवा मिलते ही प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को आज़म खान को लेकर अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी। उन्होंने कहा कि आज़म खान समाजवादी पार्टी के साथ हैं और समाजवादी पार्टी आज़म खान के साथ है। उन्होंने कहा पूरी समाजवादी पार्टी उनके समर्थन में खड़ी है। हम उनकी जमानत के प्रयास कर रहे हैं और करेंगे। हालाँकि अखिलेश ने इस बात से साफ़ इनकार कर दिया कि उन्होंने किसी को आज़म खान से मिलने सीतापुर जेल भेजा था। अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में महिला उपनिरीक्षक रश्मि यादव के परिजनों से मिलने के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि मुझे यहाँ आना था, मुझे नहीं पता कौन मिलने गया था। जो भी गया था,वो अपनी मर्जी से गया होगा।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज़म खान के साथ जो अन्याय हुआ है, वो भारतीय जनता पार्टी ने किया है। भाजपा जानबूझकर ऐसे अधिकारियों को लेकर गई,जिससे उनके ऊपर अन्याय हो सके,उन पर झूठे मुकदमे लग सकें।
बता दें कि दो दिन पूर्व सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव आजम खां से मिलने के लिए जेल पहुंचे थे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव आजम की जमानत के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं, शिवपाल ने मुलायम सिंह को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अगर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव प्रदर्शन करते तो जरूर आजम को जमानत मिल जाती, लेकिन इसके लिए प्रयास नहीं किए गए। शिवपाल से मुलाकात के बाद आज़म खान ने सपा प्रतिनिधिमंडल से इनकार कर दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *