सफाई कर्मचारियों के धरने में पहुंचे आफ़ताब अहमद, उनकी मांगों का किया समर्थन

हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल लगातार 11 वें दिन भी जारी है, नूंह में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता एवं नूह विधायक चौधरी आफ़ताब अहमद सफाई कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल हुए और उनकी सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार किसान, गरीब व मजदूरों के साथ-साथ कर्मचारियों का भी शोषण कर रही है, करीब दो हफ्ते से जारी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सरकार कितनी उदासीन है। प्रदेश सरकार कर्मचारियों से सामंजस्य नहीं बना पा रही है हर रोज वार्तालाप का प्रलोभन जरूर दिया जाता है लेकिन कोई भी ठोस फैसला नहीं कर रही है, क्योंकि मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है।

आफताब अहमद ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांगें वाजिब है जिन्हें सरकार तत्काल पूरा करें और सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर कूड़े में तब्दील हो रहे हैं इसलिए सरकार तुरंत प्रदेश की सफाई व्यवस्था को सुचारु करें।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

विधायक आफताब अहमद ने सफाई कर्मचारियों, सीवर मेन, फायरकर्मियों, मार्कट कमेटी व स्थानीय निकाय के सभी थर्ड व फोर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन संबंधित, उनके पदोन्नति संबंधी, रिटायर्मेंट से जुडी, उन्हें 100 वर्ग गज पलोट देने संबंधित, एसग्रेसिया नीति, समय पर वेतन संबंधित, नई भर्ती करने, ठेका प्रथा बंद करने, कर्मचारियों को रेगुलर करने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम कि अनियमित्ताओं से जुडे मामलों पर सफाई कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है।

विधायक चौधरी आफ़ताब अहमद ने सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि हम आपके साथ खड़े है कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है और आपके हकों की लड़ाई को हर स्तर पर लड़ने का काम करेगी

विधायक ने बताया कि अभूतपूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सरकार के समय एक कलम से सफाई कर्मचारियों के वेतन को 11000 रु किया था, प्रदेश में बहुत जल्द फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, कांग्रेस की सरकार बनते ही आपकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा

विधायक चौधरी आफ़ताब अहमद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बड़े शर्म की बात है कि 11 वें दिन तक भी सरकार पर सफाई कर्मचारियों की मांगों का कोई असर नहीं पड़ा है, सरकार मांगों को मानने की बजाए अपनी हठधर्मिता दिखा रही है, हमने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल हो कर अपना निजी समर्थन भी दिया है और प्रदेश कांग्रेस की तरफ से भी समर्थन दिया है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि वो इन सभी मांगों का समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि या तो इनकी मांगों को स्वीकार करें, नहीं तो लगातार बढ़ रही गंदगी किसी बीमारी का कारण भी बन सकती है, जिसकी सीधे तौर पर जिम्मेदारी सरकार की होगी। विधायक आफ़ताब अहमद ने सफाई व अन्य कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी उनकी सभी मांगों को पूरा करेगी। आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार पर सफाई कर्मचारियों की अनदेखी व उनकी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि दीपावली पर भी शहर गंदे रहे और सफाई कर्मचारियों के हाथ खाली रहे।

आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार होश में आए और अपनी हठधर्मिता छोड़ तुरंत इनकी जायज मांगों को पूरा करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी सडक से लेकर विधान सभा तक इस मामले को उठाएगी।

इस दौरान सफाई कर्मचारियों के अलावा पार्षद राजू , नरेश शर्मा, भूरी शाह, मौहम्मद आसिफ, शमीम रहना, अल्ताफ डीके सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here