Header advertisement

जामिया में “आर्ट एंड साइंस ऑफ क्राफ्टिंग स्टैंडआउट ऑर्थोडोंटिक रिसर्च” पर सेमिनार-कम-वर्कशॉप का आयोजन

जामिया में “आर्ट एंड साइंस ऑफ क्राफ्टिंग स्टैंडआउट ऑर्थोडोंटिक रिसर्च” पर सेमिनार-कम-वर्कशॉप का आयोजन

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग, फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री ने 2-3 दिसंबर, 2022 को यूनिवर्सिटी के एफटीके-सीआईटी हॉल में ‘आर्ट एंड साइंस ऑफ क्राफ्टिंग स्टैंडआउट ऑर्थोडॉन्टिक रिसर्च’ पर दो दिवसीय सेमिनार-कम-वर्कशॉप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की मुख्य संरक्षक प्रोफेसर नजमा अख्तर, वाइस चांसलर,  जेएमआई  और संरक्षक प्रो. नाज़िम हुसैन जाफरी, रजिस्ट्रार, जेएमआई तथा  प्रो (डॉ) संजय सिंह, डीन, फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री,  जेएमआई  थे।
आयोजन अध्यक्ष, प्रो (डॉ) प्रियंका कपूर, आयोजन सचिव, प्रो (डॉ) हरनीत कौर और साइंटिफिक चेयरपर्सन, प्रो (डॉ) पांचाली बत्रा ने अपनी आयोजन समिति के साथ दोनों दिन निर्बाध रूप से कार्यक्रम का संचालन किया।
यह भारतीय ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी (IOS) कैलेंडर का एक आयोजन था , जिसे IOS के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) बलविंदर ठक्कर और सचिव IOS के प्रोफेसर (डॉ) संजय लाभ ने पूरी तरह अपना समर्थन दिया। इसके अलावा, दिल्ली के ऑर्थोडॉन्टिक स्टडी ग्रुप (OSGoD) ने अपने संयोजक प्रो (डॉ) राजीव अहलूवालिया, प्रो (डॉ) अनूप कनासे और प्रो (डॉ) आशीष गुप्ता ने पूरा सहयोग दिया।
150 से अधिक प्रतिभागियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने और दुनिया भर से 100 से अधिक प्रतिभागियों के हाइब्रिड मोड में शामिल होने के साथ यह आयोजन बड़ी सफलता हासिल कर सका। भारत के 12 राज्यों, चेन्नई से हिमाचल प्रदेश तक के 20 से अधिक कॉलेजों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा, प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के कई विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
राष्ट्रीय संस्थानों में- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-नई दिल्ली, एम्स जोधपुर, मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (एमएआईडीएस), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, पीजीआई-चंडीगढ़, पीजीआईएमएस-रोहतक, एमएस रमैया यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज-बैंगलोर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी)-दिल्ली, इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी), और फंडिंग
एजेंसियां जैसे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर), डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (डीबीटी), और बायोटेक्नोलॉजी विभाग, जेएमआई जिसे संस्थानों ने हिस्सा लिया हैं।
पुथिसास्त्र-कंबोडिया विश्वविद्यालय, कनेक्टिकट-यूएसए विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी टेक्नोलोजी एमएआरए (यूआईटीएम) – मलेशिया, और मैनचेस्टर-यूके विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय वक्ता और वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ऑर्थोडॉन्टिक्स के अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *