Header advertisement

ग़ाज़ियाबाद: नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक

ग़ाज़ियाबाद: नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक


ग़ाज़ियाबाद। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा नामित श्रीमंत संस्कार संस्था की नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा बुधवार को भोजपुर ब्लॉक में तृतीय दिवस में ग्राम गढ़ी गदाना एवं ग्राम भोजपुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जहां पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसाधारण को शिक्षा के प्रति, छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के प्रति, बालिका शिक्षा के प्रति लिंग भेदभाव के प्रति जागरूक किया गया। सरकार द्वारा चलाई गई शिक्षण ऐप की जानकारी भी दी गयी।
विधायक डॉ मंजू शिवाच ने हाल ही में हुई घटना में एक छोटी सी बालिका की बहादुरी के बारे में बता कर बालिकाओं को प्रेरित किया कि वह निडर बनें। एलएलएम में टॉप करने वाली लड़की के उदाहरण से पढ़ाई करके आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
बी.डी.ओ. भोजपुर सुधीर ने गांव वालों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।


जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गौरव त्यागी, जिला बालिका शिक्षा नोडल पूनम शर्मा एवं एसआरजी गाजियाबाद देवांकुर ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को अपने बच्चों को शिक्षित करने हेतु प्रेरित किया। गदाना ग्राम प्रधान रेखा एवं उनके पति विशाल चौधरी तथा ग्राम प्रधान भोजपुर शाहिद चौधरी ने सबको पूर्ण विश्वास दिलाया कि वह शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहयोग करेंगे तथा प्रयास करेंगे कि गांव का प्रत्येक बच्चा शिक्षित हो।
कार्यक्रम के सफल संचालन में बालिका शिक्षा नोडल ब्लॉक भोजपुर सुचिता, प्रीति, अर्चना आहूजा एवं गदाना गढ़ी की प्रधानाध्यापिका अंचल शर्मा उनका स्टाफ,क.वि.औ .गदाना प्रधानाध्यापक मांगेराम एवं उनके स्टाफ तथा भोजपुर प्रधानाध्यापिका कुसुम लता एवं उनके के स्टाफ तथा राशन डीलर गौरव तथा एसएमसी अध्यक्ष इकबाल ने पूर्ण सहयोग दिया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *