Header advertisement

सांसद करेंगे रामपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म ओवरब्रिज का 12 फरवरी को शुभारंभ

सांसद करेंगे रामपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म ओवरब्रिज का 12 फरवरी को शुभारंभ


(मो. शाह नबी)
रामपुर। केंद्र सरकार द्वारा रेलवे को बड़े पैमाने पर बजट दिए जाने पर रामपुर लोकसभा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव को रामपुर में भी रेलवे सुविधाएं बढ़ाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने रामपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढियां/ लिफ्ट, श्रमजीवी एक्सप्रेस का स्टॉपेज, रामपुर से अलीगढ़, आगरा, बम्बई को ट्रेन चलाने व रामपुर से शाहाबाद होते हुए चंदोसी तक रेलवे लाईन बिछाने का प्रस्ताव भेजा है।
सांसद ने रेलवे मंत्रालय को भेजे प्रस्ताव में अवगत कराया है कि रामपुर जिला नैनीताल के बार्डर पर है। नैनीताल को जाने वाले देश-विदेश के लाखो पर्यटक रामपुर से होकर ही गुजरते हैं। रामपुर रेलवे जंक्शन पर रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये यात्री ओवर ब्रिज भी बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन ओवर ब्रिज पर हृदय रोगी, बुर्जुग व विकलांग व्यक्ति नही चढ़ पाते है, जिससे दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिये स्वचालित सीढ़ियों या फिर दोनो प्लेटफार्मों पर लिफ्ट लगा देने से हृदय रोगी, बुर्जुग व विकलांग यात्रियो को सुविधा हो जायेगी। सांसद ने रामपुर से अलीगढ़ व कोटा में अध्ययन कर रहे हजारो छात्र-छात्राओ की सुविधा के लिए काठगोदाम से रामपुर, अलीगढ़, आगरा होते हुये मुम्बई को जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने को कहा है।
सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने शाहबाद क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए रेलवे मंत्रालय को रामपुर से शाहबाद होते हुये चन्दौसी तक नई रेलवे लाईन डलवाने का भी प्रस्ताव भेजा है।
सांसद घनश्याम सिंह लोधी 12 फरवरी को रामपुर रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पैदल उपरगामी पुल का उद्घाटन करेंगे। इस सम्बंध में मुरादाबाद मण्डल के रेल प्रबंधक अजय नन्दन ने सांसद को पत्र लिखकर 12 फरवरी को रामपुर रेलवे स्टेशन पर नए फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण करने की सूचना दी है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *