राजधानी दिल्ली को महका रही है अयाज़ परफ्यूम के इत्रों की खुशबू,दरियागंज में शोरूम का उद्घाटन, इत्र के शौकीनों की लगी भीड़

नई दिल्ली। दरियागंज मेन रोड मस्जिद रोशन-उद-दौला के पास जब से अयाज़ परफ्यूम शोरूम खोला गया है, तब से लोगों की भीड़ लग गई है, न केवल इत्र और सुगंध के खरीदार, बल्कि इत्र के शौकीन भी यहां से गुजरते हैं। कुछ देर ठहर कर शोरूम की शोभा देखते हैं और गली-गली में जलती अगरबत्तियों से लेकर आस-पास के सुगन्धित वातावरण और इत्रों की सुगंध को देखकर चकित रह जाते हैं, क्योंकि ऐसे नजारे सिर्फ अरब देशों में ही देखे जा सकते हैं। अब इस इस्लामी और अरबी संस्कृति के दीवाने पुरानी दिल्ली में खुद इसके साक्षी बन रहे हैं।दरियागंज स्थित अयाज़ परफ्यूम शोरूम को देखने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में यूट्यूबर्स, सोशल मीडिया पर ब्लाग बनाने वाले शोरूम पहुंच रहे हैं।

अयाज़ परफ्यूम के मालिक हकीम अयाज़ हाशमी ने गुरुवार को खास इफ्तार समारोह का आयोजन किया। जिसमें दिल्ली के लगभग सभी उर्दू अखबारों के नुमाइंदों ने  भाग लिया। इस दौरान हकीम अयाज़ हाशमी ने अपने अनुभव संवादाताओं के सामने रखे और बताया कि हमारे दरियागंज शोरूम का उद्घाटन हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन इसकी खुशबू दूर-दूर तक पहुंच चुकी है, जिससे बड़ी-बड़ी हस्तियां और मेहमान हमारे शोरूम पर आ रहे हैं। यहां उपलब्ध विभिन्न प्रकार के इत्रों और सुगंधों को देखकर न केवल अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं, बल्कि अपनी विजिट बुक में अपना लेख भी लिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आकर शो-रूम को देखकर अपनी खुशी का इजहार किया और दुआ करते हुए कहा कि दरियागंज की गलियां और यह सड़क इत्रों की खुशबू से महक उठी है और अब हर कोई यहां से गुजरने पर अच्छा महसूस करता है।शाही इमाम ने आगे कहा कि इत्र हमारी इस्लामी अरबी परंपरा का हिस्सा है जिसे बढ़ावा देने की जरूरत है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

हाफिज जावेद ने कहा कि खुशबू से इंसान की शख्सियत का अंदाजा लगाया जा सकता है और हमारे पैगंबर (PBUH) को खुशबू बहुत पसंद थी।इस मौके पर शाही इमाम का शॉल पहना कर स्वागत किया गया और दुआ कराई गई। अयाज़ हाशमी ने संवादाता से बात करते हुए कहा कि उनके कुल चार शोरूम हैं और हमारे मुख्य शोरूम पर 10 रुपये से लेकर 30 हजार तक के परफ्यूम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि ऊद, खस, गुलाब, शमामा, अंबर और बड़े ब्रांड के विदेशी ब्रांड के क्लोन के अलावा बर्नर में जलाने के लिए अगरबत्ती और उपहार में देने के लिए अगरबत्ती और सुंदर बोतलें, चमड़े की प्राकृतिक बोतलें और अगरबत्ती जलाने के लिए बेहतरीन किस्म के बर्नर (खुशबूदान) बहुत ही उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं जबकि हमारे अपने ब्रांड अयाज़ हिंद, अयाज़ ब्लू, मस्क राजाली और जन्नत फिरदोस के अलावा सैकड़ों इत्र उपलब्ध हैं और दिल्ली में कनॉट पैलेस के अलावा गुड़गांव और अमरोहा के शोरुम में ये सारी खुशबू उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here