आतिशी सिंह ने किया Wake Up Youngsters की तीसरी मुफ्त स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन
दिल्ली। Wake Up Youngsters संस्था ने ओखला जामिया नगर में अपनी तीसरी स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इससे पहले, संस्था ने एक लाइब्रेरी अमरोहा जिले के डिडौली गाँव में और दूसरी ग़ाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद गाँव में खोली थी।
नई लाइब्रेरी का उद्देश्य क्षेत्र के छात्रों को आधुनिक पढ़ाई की सुविधाएं प्रदान करना है। यहाँ डिजिटल किताबें, ई-लर्निंग टूल्स और अन्य शैक्षिक सामग्री उपलब्ध होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि Wake Up Youngsters की सभी लाइब्रेरियां पूरी तरह से मुफ्त हैं, ताकि सभी छात्र इसका लाभ उठा सकें। इसके साथ ही, यहाँ समय-समय पर शैक्षिक कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।
आतिशी सिंह ने Wake Up Youngsters की मुफ्त लाइब्रेरी पहल की सराहना करते हुए कहा, यह लाइब्रेरी छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी और उनकी पढ़ाई में महत्वपूर्ण मदद करेगी। समाज के प्रति इस तरह की निस्वार्थ सेवा और सोच की जितनी भी तारीफ की जाए, कम है।
Wake Up Youngsters के अध्यक्ष वसीम शानू ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। यह नई लाइब्रेरी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अध्ययन साधन बनेगी, जिससे वे अपने भविष्य को और बेहतर बना सकेंगे। हम इस तरह की मुफ्त लाइब्रेरियों की स्थापना का कार्य भविष्य में भी जारी रखेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता मश्कूर उस्मानी संस्था के पदाधिकारी शहरोज़ पाशा, मैराज तुर्की, फरहान शेख, स्थानीय समाजसेवी वाजिद खान, मेहमूद खान एवं अरीज़ नम्बरदार और लाइब्रेरी के Academic पार्टनर NEET Excellent की फैकल्टी भी उपस्थित रही।