सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम में फेफड़ों के कैंसर का सफल इलाज, स्पेशल तकनीक से डायग्नोज हुआ कैंसर

गुरुग्राम। मेडिकल विशेषज्ञता और इनोवेशन का शानदार उदाहरण पेश करते हुए सीके बिरला अस्पताल (गुरुग्राम) के पल्मोनोलॉजी विभाग लंग्स कैंसर के मरीज का सफल इलाज किया है। झारखंड की 60 वर्षीय महिला का कैंसर डायग्नोज नहीं हो पा रहा था, और वो परेशानी से जूझ रही थीं। निजता का ध्यान रखते हुए यहां महिला की पहचान उजागर नहीं की जा रही है।

जब महिला मरीज अस्पताल आई तब उनकी छाती के ऊपरी बाएं हिस्से में एक घाव था, जो फेफड़ों के बहुत अंदर था। पारंपरिक तरीकों से डॉक्टर इसका पता नहीं लगा पा रहे थे। सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम में क्रिटिकल केयर और पल्मोनोलॉजी के हेड डॉक्टर कुलदीप कुमार ग्रोवर ने कहा, ”महिला ने देशभर के कई अस्पताल में दिखाया था, जिसके बाद वो हमारे अस्पताल पहुंचीं। महिला की चेस्ट में ये घाव मीडियल स्टेंट और बाएं ऊपरी लोब पर था, जिसके चलते इसका डायग्नोज होना बेहद चुनौतीपूर्ण हो रहा था। शुरुआत में सीटी-गाइडेड बायोप्सी की गई और एक्सटर्नल ब्रोंकोस्कोपी की गई, लेकिन रिजल्ट नेगेटिव ही आया।”

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

मरीज और उनके परिवार को कैंसर का शक था। उन्हें शक था कि अगर इलाज नहीं हुआ तो ये ज्यादा घातक हो जाएगा। अच्छी बात ये है कि सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम के पास शानदार टेक्नोलॉजी मौजूद है और बहुत ही कुशल टीम है जिन्होंने महिला के शरीर में कैंसर का पता लगा लिया।

डॉक्टर कुलदीप कुमार ग्रोवर ने आगे बताया, ”हमने अल्ट्रासाउंड आधारित तकनीक का इस्तेमाल किया जिससे हमें नाक और सांस की नली के जरिए फेफड़ों के बाएं साइड पड़ताल का मौका मिला। इससे हमें फेफड़ों के आसपास के हिस्से की स्पष्ट तस्वीर मिली। इस तकनीक से कैंसर की सही लोकेशन और उससे जुड़ी सूजन का पता चला। हालांकि, ये चुनौतीपूर्ण था, हमने यूजिंग एंडोब्रॉन्कियल अल्ट्रासाउंड (ईबीयूएस) तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सफलतापूर्वक बायोप्सी की। कई सैम्पल लिए गए और आखिरकार एडीनोसार्किनोमा का पता चला। ये एक तरह का कैंसर होता है जो किसी अंग के अंदर ग्लैंड लाइनिंग में पनपता है।”

इतना सटीक डायग्नोसिस होने पर मरीज के इलाज का व्यापक प्लान तैयार किया गया। कीमोथेरेपी के अलावा अन्य जरूरी इलाज दिया गया। फिलहाल, महिला की हालत स्थिर है और उन्हें व परिजनों को राहत की उम्मीद मिल रही है।
यह मामला समय पर रोग के डायग्नोज और उचित मेडिकल केयर मिलने से होने वाले फायदे का शानदार उदाहरण है। गुरुग्राम के सीके बिरला अस्पताल में समर्पित डॉक्टरों की टीम ने एक बार फिर चुनौतीपूर्ण स्थितियों के लिए विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा और समाधान प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया है। सीके बिरला अस्पताल मरीजों को असाधारण केयर मुहैया कराने में लगातार अग्रणी की भूमिका निभा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here