Header advertisement

फलाह हैंडीक्राफ्ट सोसाइटी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

फलाह हैंडीक्राफ्ट सोसाइटी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

सभी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया बल

नई  दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फलाह हैंडीक्राफ्ट सोसाइटी द्वारा तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन संगम विहार ,दिल्ली में किया गया। जिसमें पहले दिन स्कूल और मदरसे की बच्चियों ने स्पीच,निबंध और स्टेज नाटक द्वारा शादीशुदा ज़िन्दगी को बेहतर बनाने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और लैंगिक भेदभाव के ख़िलाफ़ माहौल बनाने की अपील की।
मदरसे की बच्चियों में मदरसा राबिया बसरिया, मदरसा खादीजातुल- कुबरा लिल्बनात और अन्य मदरसों की छात्राओं ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में भाषण और पत्र प्रस्तुत किए। अन्य लड़कियों ने मंचीय नाटक और भाषण के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को नकद, मोमेंटो, उपहार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं फलाह हैंडीक्राफ्ट सोसाइटी से जुड़ी 50 से अधिक महिलाओं को सिलाई मशीन भी प्रदान की गई।


सोसाइटी के चेयरमैन डॉ सुल्तान भारती, महासचिव पुनम संयोजक यामीन खान, उपाध्यक्ष रणबीर सिंह मेहता, सहायक हाजी शकील सैफी आदि की उपस्थिति में सोसायटी के पिछले सभी प्रदर्शनों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. अमीना मिर्जा ने अपने संबोधन में महिलाओं की स्वायत्तता, लैंगिक भेदभाव को मिटाने और शिक्षा और कौशल के साथ मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की। दूसरे दिन महिला जागरूकता अभियान के साथ स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और इससे संबंधित महिलाओं को सरकारी सहायता प्राप्त करने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें मुख्य रूप से सिडबी बैंक के डायरेक्टर जावेद सिद्दीकी और अन्य विभागों के कई अधिकारियों ने भाग लिया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
हाफिज गुलाम सरवर ने तीन दिनों के कार्यक्रम का संचालन किया और अंत में मुहम्मद यामीन खान ने सभी मेहमानों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि फलाह हैंडीक्राफ्ट सोसाइटी का प्रयास आखिरी पायदान पर खड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। फलाह हैंडीक्राफ्ट सोसाइटी द्वारा देश के कई शहरों में प्रयास शुरू किया गया है और यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *