लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय ने दारुल उलूम नदवातुल उलमा के चांसलर हजरत मौलाना सैयद बिलाल हसनी नदवी और नायब नाजिम मौलाना जाफर हसनी नदवी से देश के मौजूदा हालात और सामाजिक व सियासी मुद्दे पर मुलाकात कर लंबी बातचीत की।
मौलाना बिलाल हसनी नदवी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा और नफरत की सियासत के खिलाफ राहुल गांधी की कोशिशों की सराहना की। मौलाना हसनी ने अपनी बातचीत में मुल्क में अमन, आपसी भाईचारा और कौमी यकजहती को बनाए रखने पर जोर दिया।
मौलाना ने अपनी बातचीत में कहा कि सभी सियासी पार्टियों की जिम्मेदारी है कि वे गरीब कमजोर अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों की हिफाजत करें। उनके मुद्दों पर लोकतान्त्रिक तरीके से लड़ाई लड़ें। पूरे देशभर में फ़ैल रही नफरत के खिलाफ हम सबको मिलकर एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मौलाना से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि मुल्क व प्रदेश की साझी विरासत को बचाए रखने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम प्रदेश में नफरत के खिलाफ जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं और हम यह समझते हैं कि कांग्रेस पार्टी की पहली जिम्मेदारी है।
अजय राय ने आगे कहा कि हमें खुशी है कि समाज के तमाम दबे कुचले, हाशिये पर खड़े लोगों व दलित पिछडे और मुसलमान व युवाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। हम समाज के सभी समुदाय के लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। आज नदवा की मुलाकात इसी सिलसिले की एक मजबूत कड़ी है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी का नदवे से पुराना रिश्ता है। इंदिरा गांधी राहुल गांधी से लेकर तमाम सीनियर लीडर नदवा आते रहे, हमेशा की तरह हमारी आज की मुलाक़ात बेहतरीन रही है।
अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि मौलाना से मुलाकात के दौरान मुसलमान की मुल्क और प्रदेश के स्तर पर सियासी भागीदारी पर लम्बी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मुसलमान इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ बड़ी उम्मीदों के साथ देख रहे हैं, क्योंकि बाकी सभी दलों ने उससे मुसलमान के वोट का इस्तेमाल किया लेकिन उसके बदले में मुस्लिम नेतृत्व को ही खत्म कर दिया।
इस दौरान संगठन सचिव अनिल यादव, माइनॉरिटी कांग्रेस अध्यक्ष शहनवाज़ आलम, संगठन महासचिव दिनेश सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सैफ अली नकवी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अलीमुल्लाह खान, माइनॉरिटी कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक शमीम खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरशद खुर्शीद, डॉ शहज़ाद आलम, अरशद आज़मी समेत अन्य उपस्थित रहे।
No Comments: