(मो. शाह नबी)
रामपुर। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर रविवार देर रात को स्वार, मसवासी,शाहबाद और अम्बेडकर पार्क से रोडवेज बस अड्डा तक परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान 11 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जनपद के विभिन्न थानों में सीज किये गए। इसके अतिरिक्त अनधिकृत रूप से चल रहे वाहनों टेंपो व टैक्सी के विरुद्ध भी अभियान चलाया गया। जिसमें परमिट, फिटनेस, बीमा, टैक्स आदि समाप्त पाए जाने वाले 09 वाहनों को सीज किया गया और 05 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गयी।
यात्रीकर अधिकारी होरी लाल वर्मा ने बताया कि इन वाहनों से लगभग 06 लाख रुपये प्रशमन शुल्क तथा लगभग 01लाख रुपये से अधिक टैक्स वसूला गया।
उन्होंने बताया कि मानक विहीन और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध यह चेकिंग अभियान एवं चालान की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
No Comments: