Header advertisement

बमनपुरी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम का डीएम ने किया निरीक्षण

बमनपुरी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम का डीएम ने किया निरीक्षण

(मो. शाह नबी)
रामपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा के साथ बमनपुरी स्थित शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम का सोमवार को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टेडियम परिसर में चल रहे पुनर्स्थापना के निमार्ण कार्य में बाउण्ड्रीवॉल, बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, क्रिकेट पिच, स्केटिंग सहित अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं विशिष्टियों की जांच की। उन्होंने कार्यदायी संस्था को ससमय और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बमनपुरी स्टेडियम में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बमनपुरी स्टेडियम से फुटबॉल एवं हॉकी को सींगनखेड़ा स्टेडियम में संचालित करने तथा बमनपुरी स्टेडियम में स्केटिंग, बैडमिन्टन और क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही उसके तत्काल संचालन हेतु निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने बमनपुरी स्टेडियम में सभी आने वाले प्रशिक्षार्थी खिलाड़ियों को नियमानुसार पंजीकरण कर प्रवेश देने सहित राजस्व प्राप्तियों में वृद्धि हेतु निर्देशित किया एवं खिलाड़ियों को समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। डीएम ने पनवड़िया में बने एस्ट्रोटर्फ पर हॉकी छात्रावास के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी को स्टेडियम परिसर से मुख्य मार्ग तक जाने वाले पहुँच मार्ग के कार्य को पूर्ण कराने के साथ ही स्टेडियम तक पहुँच मार्ग के किनारे पेड़-पौधे लगाने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, अवर अभियन्ता
नितेश, सहायक अभियंता शकील खान, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार, हॉकी ओलंपियन आरएस रावत उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *