Header advertisement

एसीपी कोतवाली रीतेश त्रिपाठी के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च

एसीपी कोतवाली रीतेश त्रिपाठी के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च

(शमशाद रज़ा अंसारी)
ग़ाज़ियाबाद। होली पर्व के दृष्टिगत एसीपी कोतवाली रीतेश त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर कोतवाल अनुराग शर्मा व भारी पुलिस बल द्वारा कोतवाली सर्किल में फ्लैग मार्च किया गया।

एसीपी कोतवाली रीतेश त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को होली का पर्व मनाया जाना है। त्योहार के अवसर पर लोगों में सुरक्षा के भाव जाग्रत हों और असमाजिक तत्वों में भय बना रहे,इसके लिए कैला भट्टा,इस्लामनगर पीएसी चौक व आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

एसीपी ने सभी लोगों से शांतिपूर्वक आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों व हुड़दंग करने वालों को चिह्नित करके उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और कोई अप्रिय स्थिति होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *