असामाजिक तत्वों में रहेगा भय
(शमशाद रज़ा अंसारी)
ग़ाज़ियाबाद। होली व जुमा एक ही दिन होने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक माहौल खराब न किया जाए,इसके लिए सिटी ज़ोन पुलिस ने डीसीपी सिटी के नेतृत्व में सिटी के समस्त संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि होली पर्व व जुमा के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सम्पूर्ण नगर जोन में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च शाम 4 बजे थाना कोतवाली स्थित रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर घंटाघर, जस्सीपुरा तिराहा, पीएसी चौक, मेन बाजार कैला भट्टा, थाना विजयनगर क्षेत्र बिजली घर चौराहा, डबल टंकी रोड, डीएवी चौक, रेलवे रोड, चौधरी मोड़, थाना सिहानी गेट क्षेत्र अंबेडकर रोड, किराना मंडी चौक, होली चाईल्ड चौराहा, थाना कविनगर क्षेत्र आरडीसी, हिन्ट चौक, इन्ग्राहम कट, सी ब्लाक मार्केट, शास्त्रीनगर, हापुड चुंगी, थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र सै0 23 संजय नगर एवं थाना नन्दग्राम क्षेत्र सिहानी, नूर नगर, घूकना, नन्दग्राम, हिण्डन विहार एवं मेरठ तिराहा होते हुए वापस राम लीला ग्राउन्ड थाना कोतवाली में समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च में नगर जोन के तीनों सहायक पुलिस आयुक्त एवं सभी थाना प्रभारियों के वाहनों के साथ-साथ दो पहिया चीता मोबाईल, दो पहिया पीआरवी, चार पहिया पीआरवी, माईक मोबाईल, पीसी मोबाईल और पिंक बूथ मोबाईल कुल लगभग 125 वाहन सम्मिलित रहे।फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भाव जाग्रत करना है।
डीसीपी ने बताया कि सभी मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, बाजारों, चौराहों तथा संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम नजर रखी जा रही है। त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु नगर जोन के समस्त थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है, जिनके द्वारा सतर्क व मुस्तैद रहकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की सूचना पर तत्काल अपेक्षित कार्यवाही करते हुए त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया जाएगा।
No Comments: