गाजियाबाद। कोलोरेक्टल कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने ‘सारथी’ नामक एक विशेष इन-हाउस सपोर्ट ग्रुप कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन कोलोरेक्टल कैंसर सर्वाइवर्स को समर्पित था, जिसमें उनकी शक्ति, साहस और दृढ़ संकल्प को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सर्वाइवर्स की संघर्षपूर्ण यात्रा को पहचानने और उनकी अदम्य भावना का उत्सव मनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गरिमामयी स्वागत भाषण और पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर के चेयरमैन डॉ. हरित चतुर्वेदी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली एवं लखनऊ के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एवं जोनल हेड डॉ. गौरव अग्रवाल और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एवं हेपेटोपैंक्रियाटोबिलियरी (GI & HPB) सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. विवेक मंगला उपस्थित रहे। इस आयोजन में 120 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कैंसर सर्वाइवर्स, उनके परिजन और चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल थे। कार्यक्रम में 50 से अधिक कोलोरेक्टल कैंसर सर्वाइवर्स को उनके अदम्य साहस और संघर्ष के लिए सम्मानित किया गया।
इसके बाद ‘कहानी हौसले और जज़्बे की’ सत्र आयोजित किया गया, जहां सर्वाइवर्स ने अपनी संघर्षपूर्ण यात्रा साझा की, जिससे यह संदेश मिला कि उम्मीद और धैर्य के साथ कैंसर से लड़ा जा सकता है।
इस अवसर पर मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर के चेयरमैन डॉ. हरित चतुर्वेदी ने कहा,
“कोलोरेक्टल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे बीमारी के बोझ को कम किया जा सकता है। नियमित जांच और समय पर निदान से इलाज के परिणामों में सुधार किया जा सकता है। ‘सारथी’ जैसे आयोजन सामुदायिक सहयोग की शक्ति को दर्शाते हैं और यह याद दिलाते हैं कि मरीज और उनके परिवार इस यात्रा में अकेले नहीं हैं। यह प्रेरणादायक है कि हमारे सर्वाइवर्स यह साबित कर रहे हैं कि सही चिकित्सा, भावनात्मक रेसिलिएंस और अटूट समर्थन से कैंसर से लड़ा जा सकता है।”
कार्यक्रम में‘परफॉर्मेंस बाय चैंपियंस’ सत्र भी आयोजित किया गया, जहां सर्वाइवर्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर यह संदेश दिया कि कैंसर के बाद भी जीवन में उमंग और उल्लास बना रह सकता है। इसके अलावा, एक विशेष सत्र में पोषण के महत्व पर चर्चा की गई, जिसके बाद ‘सुर संगम’ का आयोजन हुआ, जहां डॉक्टरों और प्रतिभागियों ने संगीत के जरिए इस आयोजन को एक यादगार अनुभव बनाया।
इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एवं हेपेटोपैंक्रियाटोबिलियरी (GI & HPB) सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. विवेक मंगला ने कहा, “कोलोरेक्टल कैंसर एक व्यापक लेकिन रोकथाम योग्य बीमारी है, और इसका जल्द पता लगना जीवन दर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोगों को समय पर जांच, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नवीनतम उपचार तकनीकों के बारे में शिक्षित करना चाहते हैं। आज का यह आयोजन न केवल सर्वाइवर्स का उत्सव मनाने के लिए है बल्कि एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम तैयार करने का भी एक प्रयास है, जहां मरीज, उनके परिवार और विशेषज्ञ, एकजुट होकर आशा और रेसिलिएंस प्रदान कर सकें। हमारे सर्वाइवर्स की हिम्मत को देखकर यह अहसास होता है कि कैंसर केवल चिकित्सा की ही नहीं, बल्कि भावनात्मक और सामाजिक लड़ाई भी है।”
No Comments: