ग़ाज़ियाबाद: नगर निगम ने रात्रि में अवैध विज्ञापनों के विरुद्ध चलाया अभियान
ग़ाज़ियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा अवैध विज्ञापन के विरुद्ध कार्यवाही करने के कड़े निर्देश टीम को दिए गए हैं। जिसके क्रम में अवैध रूप से लगे हुए विज्ञापन के होर्डिंग तथा बैनर को हटाने की कार्यवाही टीम के द्वारा की गई।
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा रात्रि में ही प्रभारी विज्ञापन डॉ अनुज सिंह तथा टीम के साथ मिलकर बाजारों की सड़कों पर अभियान चलाया गया। मौके पर कवि नगर से राकेश गुप्ता तथा सिटी जोन से जोनल प्रभारी महेंद्र अहिरवार व टीम भी उपस्थित रही।
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र द्वारा बताया गया कि नगर निगम समय-समय पर अवैध विज्ञापन हटाने के लिए कार्यवाही कर रहा है। निर्देश अनुसार कार्यवाही को रफ्तार दी गई। जिसमें रात्रि में भी अवैध विज्ञापन हटाने की कार्यवाही कवि नगर तथा सिटी जोन अंतर्गत की गई।
सिटी जोन में वृहद स्तर पर होर्डिंग,पोस्टर बैनर इत्यादि के विरुद्ध अभियान चलाते हुए चार ट्रैक्टर ट्राली एवं एक टिप्पर बैनर एवं किओस्क हटाये गए हैं। अभियान नवयुग मार्केट से होली चाइल्ड चौराहा, अंबेडकर मार्ग से चौधरी मोड़ होते हुए घंटाघर की तरफ से नया बस अड्डा होते हुए साइन उपवन पर समाप्त किया गया। जिसमें लगभग 120 बैनर व 200 से अधिक कियोस्क हटाए गए। कवि नगर ज़ोन में रात्रि 9 बजे से अवैध होर्डिंग व बैनर हटाने का कार्य किया गया। जिसमें 22 बड़े होर्डिंग बोर्ड , 34 छोटे बोर्ड एवं 117 कियोस्क बोर्ड हटाये गए।
कवि नगर रामलीला मैदान से आरडीसी, राज नगर, कलेक्ट्रेट रोड व हापुड़ चुंगी चौराह तक अवैध वोर्ड हटाने की कार्यवाही की गई। इस प्रकार कवि नगर तथा सिटी के अंतर्गत लगभग 500 अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाए गए।
अवनींद्र कुमार ने बताया कि रोस्टर के क्रम में प्रतिदिन रात्रि में भी अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
No Comments: