पटना (बिहार) : BJP ने RJD के घोषणापत्र को झूठा बताया है, नित्यानंद राय ने कहा कहा कि तेजस्वी यादव जो भी वादे कर रहे हैं वो सिर्फ झूठे वादे कर रहें हैं, ये बिहार की जनता जानती है क्योंकि जनता ने लालू का शासन देखा देखा हैं, तेजस्वी पर हमला करते हुए राय ने कहा कि तेजस्वी के पास कोई विजन नहीं हैं, जो लोग गाइड कर दे रहे हैं वो वही बोल रहे हैं, जनता को उनकी बातों पर विश्वास नहीं है, उन्होंने कहा कि लालू के राज में लूट, भ्रष्टाचार, अपराधियों का बोल-बाला था.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बिहार में विकास को सबने देखा है, हम पीएम मोदी के विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रहें हैं, BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि तेजस्वी आज नौकरी और रोजगार की बात कर रहे हैं, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के दौर में हमने पलायन का दंश झेला है.
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक FIR तक नहीं कर पाई, बिहार की जनता कांग्रेस को इसका जवाब देगी और कांग्रेस यहां शून्य स्कोर करेगी, मनोज तिवारी ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर भी हमला किया, शराबबंदी के लिए नीतीश सरकार पर हमला करने पर मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की महिलाएं इसका जवाब चिराग पासवान को देंगी.
ब्यूरो रिपोर्ट, पटना
No Comments: