बिहार (पटना) : बिहार में बक्सर जिले के मुरार थाना अंतर्गत एक गांव में पांच साल के एक बच्चे की हत्या करने के बाद उसकी मां के साथ सात लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद अब राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष एक बार फिर हमलावर हो गया है, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और महगठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने जेडीयू और बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि इससे पहले भी जघन्य अपराध हुए कई नेताओं के भी नाम आए लेकिन पुलिस ने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है और जबसे बीजेपी की सरकार आई है तबसे बलात्कार और हत्या की संख्या बढ़ गई है.
उन्होंने कहा कि बक्सर की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, 15 साल के सुशासन में बलात्कार की जो घटनाएँ है एक आध घटना नही है, बालिका गृह जैसी जघन्य घटनाएँ भी हमने देखी है, बड़े नाम और सबुत होने बावजूद उस समय भी पुलिस अपराधियों को संरक्षण देने का काम देती आई, तेजस्वी ने कहा कि बक्सर घटना पर जो भी दोषी है उसपर कार्यवाही होनी चाहिए और सख्ती से जांच होनी चाहिए, 2015 से नीतीश सरकार ने जब बीजेपी के साथ मिलकर जनता को धोखा देकर सरकार बना ली तबसे आप NCRB के आंकड़ें देखिए लगातार बलात्कार और हत्या की घटना बढ़ती जा रही है, हमने इस पर लगातार आवाज़ उठाने का काम किया है, बक्सर में ये जांच का विषय है कि विलम्ब क्यो हो रहा है, जो प्रकिया है उसमें क्यो विलंभ हो रहा है.
डुमरांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी के के सिंह ने बताया कि एक आरोपी मुन्नी राम को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है, बहुत जल्द घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पीड़िता के पिता ने बताया कि पुत्री बीते शनिवार को अपने पांच साल के बेटे के साथ चैगाईं गांव स्थित एक बैंक शाखा में राशि जमा करने के लिए घर से निकली थी और नहर के समीप वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी उनके ही गांव के रहने वाले भोला यादव, मुन्नी यादव समेत पांच अज्ञात लोगों ने उनकी पुत्री और उसके बेटे को पकड़कर पास के जंगल में ले गए जहां उनके नाती को मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
ब्यूरो रिपोर्ट, पटना
No Comments: