पटना (बिहार) : बिहार के CM नीतीश कुमार को NDA का नेता चुन लिया गया और इसके साथ ही उनके फिर CM बनने का रास्‍ता साफ हो गया है, वरिष्ठ BJP नेता राजनाथ सिंह ने बताया कि NDA की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना गया, जबकि बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन गए और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा एवं पत्र पेश किया है, इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि कल को दोपहर बाद 4 से 4,30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा, हालांकि उप CM के तौर पर सुशील कुमार मोदी के नाम पर अभी सस्‍पेंस बरकरार है, सुशील मोदी ने ट्वीट कर दावा किया है कि उनसे कार्यकर्ता का पद तो कोई नहीं छीन सकता.

दरअसल NDA विधानमंडल दल की बैठक में सुशील कुमार ने जो भाषण दिया वह एक तरह से विदाई भाषण था, उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, नेता प्रतिपक्ष बनाया, उप CM बनाया विधानमंडल दल का नेता बनाया, लेकिन इस बार मैं चाहता हूं कि कोई चुना हुआ विधायक ही विधानमंडल दल का नेता हो, जबकि खुद सुशील कुमार मोदी ने ही तार किशोर प्रसाद का नाम विधानमंडल दल के नेता के रूप में प्रस्तावित किया, जिस पर प्रेम कुमार और नंदकिशोर यादव ने समर्थन किया, दूसरी तरफ विधानमंडल दल के उप नेता का नाम रेणु देवी का प्रस्ताव विजय सिन्हा ने किया जिसका समर्थन संजय सरावगी ने किया, नोनिया समाज से आने वाली रेणु देवी बेतिया से चौथी बार विधायक बनी हैं, हालांकि नई सरकार में किस दल का कौन मंत्री होगा और कितने मंत्री होंगे, यह भी अभी स्पष्ट नहीं है.

इसके अलावा सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, ‘BJP एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा, आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा, कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

जबकि सुशील कुमार मोदी के उपमुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब थोड़ी देर में तय हो जायेगा, जबकि BJP के दिग्‍गज नेता राजनाथ सिंह ने भी उपमुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उचित समय पर जानकारी दे दी जायेगी, BJP नेता एवं पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वह उपमुख्यमंत्री पद के लिये कोई दावेदारी नहीं कर रहे हैं और उन्हें जो भी दायित्व दिया जायेगा, उसे पूरा करेंगे, उन्होंने कहा कि वह PM मोदी के आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध हैं, प्रेम कुमार ने कहा कि राजग में सर्वसम्मति से निर्णय कर लिया जायेगा कि कौन नेता होगा और कौन उपमुख्यमंत्री.

ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here