नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश का माहौल खराब किया जा रहा है। बच्चों के हाथ में किताबों की जगह हथियार दिए जा रहे हैं। यहाँ के बच्चों के दंगों लगाने वालों के बेटे शेखों के साथ खेल रहे हैं।
अमानतुल्लाह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि इस वक्त पूरे देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। आरएसएस और बजरंग दल के लोग पूरे देश का माहौल बिगाड़ने पर लगे हुए हैं। उसी की एक कड़ी में इन्होंने दिल्ली के जहांगीरपुरी का माहौल बिगाड़ा, वहां दंगा कराया,जो कि बहुत ही अफसोसनाक है। दंगाई का कोई मजहब नहीं होता, दंगाई का कोई दीन नहीं होता दंगाई, दंगाई होता है। और दंगाई किसी का नहीं होता।
उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने हिंदू भाइयों से भी कहना चाहता हूँ कि मुझे बड़ा अफसोस हुआ जो मैंने जुलूस के अंदर देखा कि बच्चों के हाथ में तलवारें थीं, बच्चों के हाथ में तमंचे थे, चाकू थे, जहां उनके हाथ में किताबें होने चाहएं, कलम होनी चाहिए, वहाँ आज उनके हाथ में तलवारें दे दी गईं। यह बजरंग दल-आरएसएस और भाजपा के लोग हैं जो अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाते हैं और आपके बच्चों के हाथ में इन लोगों ने तलवार दे दी। सोचनीय बात यह है कि हमारे देश के होम मिनिस्टर का बेटा शेखों के साथ खेलता है, शेखों के साथ रहता है, मजाक करता है, उनके साथ बिजनेस करता है और आपके बच्चों को मुसलमानों से नफरत सिखाते हैं। अगर यह वाकई मुसलमानों से नफरत करते हैं तो शेख भी तो मुसलमान हैं। इन्होंने पूरे हिंदुस्तान में एक माहौल बनाया, हिंदू भाइयों को यह चीज बतायी कि तुम्हारा असल दुश्मन मुसलमान है।
अमानतुल्लाह ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह फसाद ना होने दें, आपस के भाईचारे को खत्म न होने दें।
No Comments: