दिल्ली दंगों की आरोपी बनाई गयी इशरत जहां का शुक्रवार 12 जून को फरहान हाशमी से निकाह हुआ। आपको बता दें कि इशरत जहां कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद रह चुकी हैं।
और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में तिहाड़ जेल में बंद थी इशरत जहां को पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से 1 लाख रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी गई है।

इशरत जहां का निकाह दिल्ली के पूर्व कांग्रेस मंत्री परवेज़ हाशमी के बेटे फरहान हाशमी से हुआ है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से इशरत जहां को 10 दिन की अंतरिम जमानत दी गई है. जमानत 10 जून से 19 जून तक के लिए दी गई है जिस के बाद 12 जून को प्रीत विहार स्थित उनके आवास पर फरहान हाशमी से उनका निकाह हुआ।

दिल्ली दंगो के समय इशरत जहां को 26 फरवरी को खुरेजी में सीएए विरोधी प्रदर्शन स्थल से गिरफ्तार किया गया था। जगतपुरी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें उनपर भीड़ को घटनास्थल पर मौजूद रहकर उकसाने का आरोप लगाया गया था। करीब एक महीने के बाद उन्हें 21 मार्च को जमानत दी गई। और फिर उसी दिन इशरत जहां को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here