Header advertisement

पूर्व पार्षद इशरत जहां का अंतरिम जमानत पर निकाह

दिल्ली दंगों की आरोपी बनाई गयी इशरत जहां का शुक्रवार 12 जून को फरहान हाशमी से निकाह हुआ। आपको बता दें कि इशरत जहां कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद रह चुकी हैं।
और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में तिहाड़ जेल में बंद थी इशरत जहां को पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से 1 लाख रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी गई है।

इशरत जहां का निकाह दिल्ली के पूर्व कांग्रेस मंत्री परवेज़ हाशमी के बेटे फरहान हाशमी से हुआ है।

पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से इशरत जहां को 10 दिन की अंतरिम जमानत दी गई है. जमानत 10 जून से 19 जून तक के लिए दी गई है जिस के बाद 12 जून को प्रीत विहार स्थित उनके आवास पर फरहान हाशमी से उनका निकाह हुआ।

दिल्ली दंगो के समय इशरत जहां को 26 फरवरी को खुरेजी में सीएए विरोधी प्रदर्शन स्थल से गिरफ्तार किया गया था। जगतपुरी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें उनपर भीड़ को घटनास्थल पर मौजूद रहकर उकसाने का आरोप लगाया गया था। करीब एक महीने के बाद उन्हें 21 मार्च को जमानत दी गई। और फिर उसी दिन इशरत जहां को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *