Header advertisement

जगराते के नाम पर बज रहे लाउडस्पीकर को बन्द कराने गए न्यूज़ 18 के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ शर्मा पर हमला

जगराते के नाम पर बज रहे लाउडस्पीकर को बन्द कराने गए न्यूज़ 18 के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ शर्मा पर हमला

नोएडा। न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार नोएडा एक्सटेंशन में रविवार देर रात एक चौंकाने वाली वारदात हुई। यहाँ पर न्यूज 18 के पत्रकार पर जानलेवा हमले का प्रयास सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि वे देर रात सोसायटी में जगराते के नाम पर बज रहा लाउडस्पीकर बंद करवाने गए थे। इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे और भीड़ ने उनकी परवाह न करते हुए हमला कर दिया और उन्हें जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ ने इस दौरान उनका काफी दूर तक पीछा किया, जब वे अपने घर के पास पहुंचे और वहां मौजूद गनमैन से मदद मांगी साथ ही शोर मचा कर पड़ाेसियों को बुलाया तो भीड़ वापस मुड़ गई। हालांकि इससे पहले उनके साथ धक्का मुक्की की गई और उनके परिवार को मारने साथ ही नग्न कर घुमाने की धमकी भी दी गई। घटना से संबंधित सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग न्यूज 18 के पास मौजूद है।
सौरभ के अनुसार भीड़ किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं हुई और उन पर हमला बोल दिया। सौरभ को इस दौरान भागना पड़ा और अपनी जान बचानी के लिए संघर्ष करना पड़ा।
देर रात 11.30 बजे लाउडस्पीकर पर जागरण के नाम पर बज रहे गानों को बंद करवाने गए पत्रकार को परिवार सहित मारने की कोशिश की गई। बाद में उन्हें भाग कर जान बचानी पड़ी। पूरी घटना की सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। घटना के 36 घंटा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।

मौन रही पुलिस

जानकारी के अनुसार न्यूज 18 हिंदी में कार्यरत और नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी ऑक्सफोर्ड स्‍क्वायर सुपर टेक इकोविलेज 3 में रहने वाले सौरभ शर्मा ने देर रात 11.30 बजे जगराते के नाम पर बज रहे गानों को बंद करवाने के लिए 112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी। इसके बाद उनके पास पुलिसकर्मी का कॉल आया और उन्होंने उनसे कहा कि वे मौके पर पहुंचे और हम भी आ रहे हैं। वहां पहुंचने पर पुलिस ने जगराते के गानों को बंद करने को कहा तो भीड़ भड़क गई। साथ ही जगराते के आयोजक ने कहा कि पुलिस ने उन्हें रात भर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी है। सौरभ के अनुसार जब उन्होंने अनुमति पत्र दिखाने की बात कही तो उन्हें राष्ट्रविरोधी बताते हुए पाकिस्तानी करार देकर जान से मारने के लिए कहा गया। उन्होंने इस बात का विरोध किया और कहा कि कानूनन आप लाउड स्पीकर रात दस बजे बाद नहीं बजा सकते हैं। ये बात सुन कर आयोजक ने कहा कि ये पाकिस्तानी है और इसे यहीं पर खत्म कर देते हैं। सौरभ ने बताया कि इस दौरान पीसीआर के दो पुलिस कर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।

नहीं हो सका मामला दर्ज

सौरभ के अनुसार उन्होंने वारदात के तुरंत बाद देर रात 12 बजे बिसरख थाने में तहरीर दे दी थी। लेकिन इसके बावजूद सोमवार को पुलिस मामला दर्ज करने से टालती रही। सोमवार शाम करीब 3 बजे बिसरख थाने से पुलिस अधिकारी सोसायटी पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को रिकॉर्ड किया और कहा कि वरिष्ठों से बातचीत कर मामला दर्ज किया जाएगा। इस दौरान सौरभ ने लगातार मामला दर्ज करने की गुहार पुलिस अधिकारियों से लगाई, लेकिन उन्होंने मंगलवार को कोई निर्णय लेने की बात कही। सौरभ ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई कि उनकी पत्नी और 6 साल के बच्चे को जान का खतरा है और आरोपियों को पकड़ा जाए लेकिन सोमवार देर रात तक ऐसा नहीं हो सका।

साभार न्यूज़ 18

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *