Header advertisement

ज़ुल्म व बेहयाई की इंतिहा: बुज़ुर्ग पर पहले चढ़ाई गाड़ी,फिर पीट-पीटकर किया अधमरा, मामले की लीपापोती में जुटी पुलिस

ज़ुल्म व बेहयाई की इंतिहा: बुज़ुर्ग पर पहले चढ़ाई गाड़ी,फिर पीट-पीटकर किया अधमरा, मामले की लीपापोती में जुटी पुलिस

मेरठ। जनपद के गांव साधना इनायतपुर में बुजुर्ग पर जानलेवा हमला हुआ है। 65 वर्षीय हाफ़िज़ खलीक पर गांव नंगला सलेमपुर के कुछ दबंगों ने उस समय जान लेवा हमला कर दिया जब वो सुबह सवेरे बाइक से अपने खेतों पर काम करने जा रहा थे, जैसे ही पीड़ित नंगला गांव सलेमपुर में दाख़िल हुआ। वहाँ पहले से घात लगाए बैठे आदिल पुत्र रईस, हसीन पुत्र रईस , शहज़ाद पुत्र रहीस , फ़रीद पुत्र रहीस और रईस पुत्र जहूरुल हक़ ने अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से 65 वर्षीय किसान खालिक को जोरदार टक्कर मारी। उसके बाद लाठी डंडों से पीट-पीट कर उसे अधमरी अवस्था में खेत में छोड़कर फरार हो गए। बुज़ुर्ग को अधमरी अवस्था में देखकर गांव वालों ने पीड़ित के परिजनों को फोन किया। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से पीड़ित को मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है। डाक्टरों द्वारा बताया गया है कि मरीज़ की एक टांग, एक हाथ पूरी तरह से टूट चुका है, जबकि शरीर के अन्य अंगों पर गुम और गहरी चोटें हैं। डॉक्टर का कहना है डॉक्टर का कहना है कि रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा कि पीड़ित को कितनी चोटें आई हैं।

पीड़ित हाफ़िज़ खलीक के परिजनों का कहना है कि गांव नंगला सलेमपुर में पीड़ित की पुश्तैनी खेती की ज़मीन है जहां वो पिछले 50 वर्षों से खेती कर रहा है। वह प्रतिदिन राधना इनायतपुर से गांव नंगला सलेमपुर खेती करने जाता है। वहीं रास्ते में आदिल, हसीन, तारिक ,शहज़ाद, फरीद पुत्रगण रहीस और रहीस पुत्र जहूरूल हक का घर पड़ता है।


जानकारी के अनुसार पीड़ित खलीक और उसके भाइयों की कुछ ज़मीन एक ऐसे चक में आ रही है, जिसका सौदा रहीस ने पीड़ित खलीक अहमद के भतीजों से किया है। आरोपितों ने खरीदी गई ज़मीन के साथ-साथ पीड़ित खलीक की जमीन पर भी कब्ज़ा कर लिया है, इसी को लेकर आरोपित रहीस और उसका परिवार पीड़ित खलीक पर अपने हिस्से की ज़मीन छोड़ने का दबाव बना रहा था और आए दिन धमकी देता रहता था। आज मौका पाकर जब पीड़ित अकेला था, तब आरोपित रहीस और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने पहले अपनी चार पहिया गाड़ी से पीड़ित को टक्कर मारी, उसके बाद उसे जान से मारने की नियत से लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और मुर्दा समझकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित को खेत में अधमरी अवस्था में देखकर लोगों ने एंबुलेंस को काल की और पीड़ित के परिजनों को इत्तेला दी। जिसके बाद पीड़ित को ज़िला अस्पताल मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस वारदात की तहरीर जब थाना किठौर में दी गई तो स्थानीय पुलिस जानलेवा हमले को एक्सीडेंट बताकर मामले की लीपा पोती में लग गई। ख़बर लिखे जाने तक आरोपितों के विरुद्ध FIR नहीं दर्ज की गई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *