नई दिल्ली। ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने अबुल फज़ल इलाक़े में बिछाई जा रही सीवर लाइन का निरीक्षण किया। ओखला विधायक ने बताया कि इलाक़े में पानी की पाइपलाइन और सीवर लाइन बिछाने का कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों की समस्यओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ओखला विधानसभा क्षेत्र में उनके प्रयास से तक़रीबन 100 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराया जा रहे हैं।
अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा कि यह इलाक़ा पिछली सरकार में उपेक्षा का शिकार रहा है, जिसकी वजह से इलाक़े का विकास नहीं हो पाया। अब आम आदमी पार्टी की सरकार में इलाक़े को संवारने के काम जारी है। अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा कि इलाक़े को मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाई जा रही है। न सिर्फ इलाक़े में विकास कार्य कराए जा रहे हैं, बल्कि इलाक़े का सौंदर्यकरण भी कराया जा रहा है।
इस दौरान विधायक अमानतुल्लाह ख़ान के साथ मौजूद आम आदमी पार्टी के वार्ड 102-एस के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि कांग्रेस सरकार और उसके जनप्रतिनिधियों ने इलाक़े को फिज़ूल के मुद्दों में उलझाए रखा, जिसकी वजह से यह इलाक़ा विकास की दौड़ में पिछड़ गया। इंजीनियर जाबिर ने दावा किया कि जितना विकास अमानतुल्लाह ख़ान के विधायक चुने जाने के बाद हुआ, उतना कांग्रेस के 15 साल के शासन के दौरान भी नहीं हो पाया।
इंजीनियर जाबिर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में बिना किसी भेदभाव जनता की समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। जाबिर ने आम आदमी पार्टी की बिजली, सड़क, पानी और मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाओं की तारीफें करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार देश के हर वर्ग को साथ लेकर कार्य कर रही है।
No Comments: