ओखला विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने लगवाया 115 फीट ऊंचा तिरंगा

नई दिल्ली। ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने ओखला विधानसभा में 115 फीट ऊंचा तिरंगा लगवाया है। ओखला विधायक ने यह तिरंगा वार्ड 102-एस में तीन स्थानों पर लगवाया है, जिसमें से एक उनके ऑफिस में लगा है, इसके अलावा ओखला हैड और कालंदी कुंज पर भी तिरंगा लगवाया गया है। अमानतुल्लाह ख़ान ने बताया कि ओखला विधानसभा में कई महीने से तिरंगा लगाने का कार्य चल रहा था, जिसे आज अंतिम रूप देते हुए ओखला में तीन स्थानों पर तिरंगा फहरा दिया गया है।
अमानतुल्लाह ख़ान ने बताया कि जिस पोल पर तिरंगा लगाया गया है, उसकी ऊंचाई 115 फीट है। उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में और भी कई स्थानों पर तिरंगा लगाने के लिये फाउंडेशन बनाया जा रहा है, इसके अलावा कालंदी कुंज पर ही एक फ्रीडम फाइटर फाउंटेन भी बनाया जा रहा है। अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा कि जल्द ही फाउंटेन पार्क बनाने का कार्य भी मुकम्मल हो जाएगा, जिसके बाद ओखला की ख़ूबसूरती अलग ही रूप में नज़र आएगी।
धव्जारोहण के दौरान अमानतुल्लाह ख़ान के साथ उनके सैंकड़ों समर्थक और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान वहां मौजूद वार्ड 102-एस के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि तिरंगा लगने से क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि तक़रीबन छह-सात स्थानों पर इसी तरह के और भी राष्ट्रीय ध्वज लगाए जा रहे हैं। इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि यह तिरंगा और फ्रीडम फाइटर फाउंटेन पार्क ओखला का सौंदर्यकरण करने में काफी सहायक सिद्ध होगा। साथ ही आने वाली पीढ़ी में हुब्बल वतनी को भी फरोग़ देगा।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here