Header advertisement

पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की आतिफ रशीद से मुलाकात

पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की आतिफ रशीद से मुलाकात

नई दिल्ली। हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पसमांदा मुस्लिम समाज को साथ जोड़ने की बात कहने के बाद से पसमांदा मुस्लिम समाज का बीजेपी की तरफ रुझान बढ़ रहा है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद निरंतर पसमांदा समाज के साथ बैठक और मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को पसमांदा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने आतिफ रशीद से मुलाकात की।
आतिफ रशीद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ज़िला मुज़फ्फरनगर से डॉ परवेज़ आलम सलमानी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ और मेराज़ जहाँ अंसारी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसमांदा मुस्लिम को मुख्य धारा से जोड़ने के आह्वान से प्रभावित होकर मुझसे मिलने दिल्ली आईं। इन्होंने राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम महाज़ के साथ जुड़ कर काम करने पर चर्चा की।


बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हाल ही में हुई हैदराबाद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की पार्टी इकाई को पसमांदा मुसलमानों को बड़े पैमाने पर अपने साथ जोड़ने की हिदायत दी। प्रधानमंत्री ने यह हिदायत उस वक्त दी, जब उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पार्टी का जनाधार बढ़ाने को लेकर एक प्रेजेंटेशन दे रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पसमांदा मुसलमानों की बड़ी संख्या है बीजेपी इन्हें अपने साथ लेकर अपनी ताकत बढ़ा सकती है साथ ही राजनीति में इनको इनका वाजिब हक़ दे सकती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *