नई दिल्ली : दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई, यहां सोमवार को 5023 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,552 हो गई, वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 71 मरीजों की मौत भी इस वायरस के संक्रमण से हो गई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 7060 हो गया, वहीं इस दौरान 7014 लोग ठीक हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,96,697 लोग ठीक हो चुके हैं, दिल्ली में फिलहाल होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 25,321 हो गई है जबकि सक्रीय मरीजों की संख्या 39,795 हो गई है, बीते 24 घंटे में राजधानी में 39,115 टेस्ट किए गए जिनमें 14,047 RT-PCR और 25,068 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं, राजधानी में संक्रमण दर 12,84 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 89,43 फीसदी हो गई है.
भारत में सोमवार यानी नौ नवंबर को पिछले 24 घंटों में 45,903 नए COVID-19 के मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए हैं, पिछले 24 घंटों में 490 मरीजों की मौत हुई है, अब तक कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,26,611 पर पहुंच गई है.
अगर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 48,405 मरीज ठीक हुए हैं, फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 5,09,673 है, वहीं, कोरोना से अब तक कुल 79,17,373 मरीज ठीक हो चुके हैं, देश का रिकवरी रेट 92,6% चल रहा है, वहीं मृत्यु दर 1,5% पर है, रोज का पॉजिटिविटी रेट 5,5% पर बना हुआ है.
ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली
No Comments: