नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पुत्र की एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने पर ट्वीट किया था। जिस पर अमरोहा लोकसभा सांसद कुँवर दानिश अली ने शिवराज पर कटाक्ष किया है, साथ ही उन्होंने शिवराज के पुत्र कार्तिकेय को बधाई भी दी है।
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार को ट्वीट करके लिखा था प्रिय बेटे @ks_chauhan23 ने LLM की पढ़ाई @Penn के Carey Law School से पूरी कर ली है। कल दीक्षांत समारोह का यह वीडियो देख कर मन आनंद और गर्व से भर गया।
ऐसे एतिहासिक अवसर पर माता पिता अपने बच्चों के साथ रहते है, पर अपने प्रशासनिक दायित्वों के कारण हम वहाँ उपस्थिति नहीं रह सके।
शिवराज के इस ट्वीट के जवाब में बसपा सांसद कुँवर दानिश अली ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि शिवराज सिंह जी आप एक आदर्श पिता साबित हुए। आप चाहते तो कार्तिकेय को संस्कृत में Phd भी करा सकते थे। खारगौन में बलवा करने के लिए भी भेज सकते थे। गोरक्षक भी बना सकते थे। बजरंग दल ज्वाइन करा कूर्ग में हथियारों की ट्रेनिंग लेने भेज सकते थे।
आपसे सबको सीखना चाहिए। कार्तिकेय को बधाई।
No Comments: