नई दिल्ली। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद कुँवर दानिश अली ने कहा देश में प्रश्न पत्र माफिया जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है वो देश में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए कुँवर दानिश अली ने कहा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के अंदर पिछले दिनों पेपर लीक हुआ। जो बोर्ड की परीक्षाएँ हैं, उसका 12वीं का इंग्लिश का पेपर लीक हुआ। पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश के अंदर 18 पेपर्स लीक हुए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मेरी सरकार से यह मांग है कि इसकी एक स्पेशल जाँच कराई जाए। पेपर लीक के जो माफिया हैं, उनको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
आगे उन्होंने जो व्हिसल ब्लोअर्स(सूचना देने वाला) पर हो रहे हमले का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि, व्हिसल ब्लोअर्स के ऊपर हमले हो रहे हैं, उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश के अंदर बलिया में जो परीक्षा लीक हुई, वहां पर एक मीडिया वाले, दो पत्रकारों के ऊपर कार्रवाई की गई है। उनको जेल भेजा गया है, जबकि जो असली नकल माफिया है, उसके ऊपर कार्रवाई नहीं हो रही है, विसल ब्लोअर्स के ऊपर कार्रवाई हो रही है। पत्रकारों का उत्पीड़न इस देश में लगातार हो रहा है। कल दिल्ली के अंदर भी हुआ और उत्तर प्रदेश के अंदर भी हुआ।
मैं चाहता हूँ कि सरकार को इसकी जाँच करनी चाहिए एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
No Comments: