नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए बयान ने तूल पकड़ लिया है। केजरीवाल के बयान से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में बुधवार को सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके घर के बाहर नारेबाजी की। अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष के फिल्म कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि एक फिल्म निर्देशक करोड़ों कमा रहा है और भाजपा के लोग पोस्टर लगा रहे हैं। अगर सबको फिल्म दिखानी है तो निर्देशक से कहो कि वह यू ट्यूब पर डाल दे, सब मुफ्त में देख पाएंगे। टैक्स में छूट देने की जरूरत क्या है।
कश्मीर फाइल्स को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार आमने-सामने हैं। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके घर के बाहर नारेबाजी की।
पुलिस के अनुसार बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे पर भगवा रंग फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तेजस्वी सूर्या सहित करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर इस हंगामे के बाद आप नेताओं ने जमकर भाजपा पर हमला बोला है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई आप नेताओं ने ट्वीट कर इस पूरी घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है और दावा किया है कि ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए हैं।’
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले में ट्वीट किया, ‘दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर भाजपाइयों ने हमला किया और बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर और सीसीटीवी कैमरे तोड़े। क्या घटिया हरकत है।’
विधायक दिलीप पांडेय ने लिखा, ‘क्या घटिया हरकत पर उतर आए हैं भाजपाई। विरोध के नाम पर हिंसा करने में दिल्ली पुलिस इनके साथ खड़ी दिख रही है। अभी अभी दिल्ली पुलिस की मौजूदगी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गुंडे भाजपाइयों ने हमला किया और बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर और सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए! शर्मनाक।’
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है। पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े। पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए।’
आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निवास पर भाजपाई गुंडे हमला कर देते है और दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने की जगह उनके साथ खड़ी दिखती है। भाजपाइयों याद रखना सबका हिसाब लिया जाएगा, ये लोकतंत्र है यहां जनता वक़्त आने पर तुम्हे वोट की लाठी से पीटेगी।
प्रदर्शनकारी भीड़ का नेतृत्व करने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा, देश के हिंदुओं के अपमान पर केजरीवाल को माफी मांगनी होगी और जब तक वो माफी नही मांगेंगे। युवा मोर्चा उन्हें छोड़ेगा नहीं। देश के हिंदुओं का अपमान करने वाले केजरीवाल को आज हम असामाजिक तत्व लगते हैं और कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार करने वाले आतंकवादी प्यारे लगते हैं।
No Comments: