नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने एम्स में जिंदगी व मौत से जूझ रही दुष्कर्म पीड़ित 12 वर्षीय बच्ची को देखने गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करने की कड़ी आलोचना की है, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि 12 साल की बिटिया के साथ एक हैवानियत भरी घटना हुई है, जिसने पूरी दिल्ली और समाज को झकझोर कर रख दिया है, बच्ची को देखने गए सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर कांग्रेस ने लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार का अपमान किया है, कांग्रेस के इस अमर्यादित हरकतों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए, चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में अपना अस्तित्व खो रही कांग्रेस पार्टी का दिल्ली के लोगों की पीड़ा के प्रति कोई रूचि नहीं है, वह सिर्फ अपनी राजनैतिक प्रासंगिकता को बनाए रखने के लिए इस तरह की हरकतें कर रही है, दिल्ली और देश में कांग्रेस का पतन उसकी इसी तरह की उल-जलूल हरकतों के कारण हो रहा है.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में एक 12 साल की मासूम बच्ची के साथ एक हैवानियत भरी घटना घटित हुई है, जिसने पूरी दिल्ली को, पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है, उन्होंने बताया कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी उस बच्ची की स्थिति जानने और उसके परिवार वालों से मिलने के लिए एम्स अस्पताल गए थे, मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, और हम सभी पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

राघव चड्ढा ने बताया कि परिवार को हर संभव मदद देने की कोशिश के साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के कमिश्नर से भी इस संबंध में बातचीत की, उन्होंने दिल्ली के कमिश्नर से अपील की कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की जाए और संविधान में जो सख्त से सख्त सजा ऐसे घिनौने अपराध के लिए है, वह सजा उन दोषियों को मिलनी चाहिए, राघव ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि जहां एक तरफ दिल्ली में एक समाज को झकझोरने वाली घटना घटित हुई, और जब दिल्ली के मुख्यमंत्री उस घटना का संज्ञान लेकर उस मासूम बच्ची की हालत जानने, उसके परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे, तो देश की एक ऐसी राजनीतिक पार्टी जिसका दिल्ली में अस्तित्व खत्म हो चुका है, जो दिल्ली की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुकी है, उस कांग्रेस पार्टी के चार पांच लोग मिलकर दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री का अपमान करते हैं, दिल्ली की सरकार का अपमान करते हैं, अस्पताल में शोर-शराबा नारेबाजी करते हैं, इस प्रकार की अमर्यादित हरकतों की कड़ी निंदा होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को न तो दिल्ली के लोगों से और न ही दिल्ली के लोगों की पीड़ा से कोई सरोकार है, कांग्रेस के लोग केवल और केवल अपनी राजनीतिक प्रसंगिकता कायम रखने के लिए और अपनी मरी हुई पार्टी को पुनः जीवित करने के लिए इस प्रकार की उल-जलूल हरकतें करते रहते हैं, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज कांग्रेस ने माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के समक्ष जो अमर्यादित बर्ताव किया है, मैं कांग्रेस को यही कहना चाहूंगा कि इसी प्रकार की उल जलूल हरकतों के कारण ही कांग्रेस का अंत हुआ है, इसी प्रकार के नकारात्मक रवैया के कारण आपकी पार्टी का पतन, आपकी पार्टी का विनाश पूरे देश में हो रहा है.

अंत में कांग्रेस पार्टी को हिदायत देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि अब तो कांग्रेस इस प्रकार की नकारात्मक और उल जलूल हरकतें करना बंद कर दे और देश एवं जनता के हित में सकारात्मक कार्य करने पर विचार करें.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here