Header advertisement

दिल्ली दंगा : पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट में फाइल की 10,000 से ज्‍यादा पन्नों की चार्जशीट, 15 लोगों के नाम शामिल

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज दिल्ली दंगा मामले पर कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी, स्पेशल सेल ने आरोपी ताहिर हुसैन समेत 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, हालांकि इस आरोप पत्र में उमर खालिद और शरजील इमाम का नाम शामिल नहीं है, उमर को 2 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, दिल्ली दंगा के मामले में जिन लोगों को हाल में गिरफ्तार किया गया है उनका नाम बाद में शामिल किया जाएगा, यह चार्जशीट कुल 17,500 पन्नों की है, पुलिस ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली हिंसा के मामले में उसने कुल 747 लोगों को गवाह बनाया है, पुलिस की स्पेशल सेल अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की, दंगा मामले में स्पेशल सेल की एसआईटी UAPA के तहत जांच कर रही थी.

स्पेशल सेल ने कोर्ट से कहा कि हमने नार्थ ईस्ट हिंसा की सारी एफआईआर का अध्ययन किया है, हम मामले में आगे पूरक चार्जशीट दायर करेंगे जिसमें (उमर खालिद और शरजील इमाम) कुछ अन्य नाम शामिल किए जाएंगे, पुलिस ने कोर्ट को बताया कि दंगा के मामले में उसने कुल 747 लोगों को गवाह बनाया है, 2,692 पन्ने चार्जशीट का ऑपरेटिव पार्ट है, जबकि 17 हजार 500 के करीब पूरी चार्जशीट है.

स्पेशल सेल ने कोर्ट से यह भी कहा है कि अभी और आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है, स्पेशल सेल ने कोर्ट से कहा कि उनके पास हिंसा को कराने के सबूत के तौर पर व्हाट्सएप चैट, टेक्निकल एवीडेंस और अन्य डाक्यूमेंट्स भी हैं, स्पेशल सेल ने कोर्ट को बताया कि उनको चार्जशीट पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों से अनुमति मिल गई है, स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दिल्ली हिंसा से संबंधित दायर होने वाली यह चार्जशीट करीब 20 हजार पन्नों का है और इस आरोपपत्र में 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

स्पेशल सेल ने आरोपी ताहिर हुसैन समेत 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी, आरोपी ताहिर हुसैन के अलावा मुहम्मद परवेज अहमद, मुहम्मद इल्यास, सैफी खालिद, इशरत जहां, मिरांन हैदर, सफूरा जारगर, सफा उर रहमान, आसिफ इकबाल तन्हा, शादाब अहमद, नताशा नरवाल, देवांगना कलिता, तस्लीम अहमद, सलीम मल्लिक, अथर खान के खिलाफ स्पेशल सेल की एसआईटी UAPA के तहत चार्जशीट दायर की.

दिल्ली दंगा :रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *