Header advertisement

दिल्ली में सबसे महंगी प्रापर्टी होने के बावजूद आज एमसीडी का बुरा हाल हैं, जबकि BJP के पार्षद मालामाल हैं : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली : सौरभ भारद्वाज ने आज BJP शासित एमसीडी में फैले भ्रष्टाचार पर सीरिज की शुरूआत करते हुए कहा कि BJP की एमसीडी बार-बार पैसे की कमी का रोना रोती है, लेकिन वो सभी लोगों से प्राॅपर्टी टैक्स नहीं वसूलती है.

BJP की स्कीम है, ‘निरीक्षण करो, नोटिस दो, डराओ-धमकाओं, लेकिन प्रापॅटी टैक्स न वसूलो,’ दिल्ली में सबसे महंगी प्रापर्टी होने के बावजूद आज एमसीडी का बुरा हाल हैं, लेकिन BJP के पार्षद मालामाल हैं, क्योंकि इसका पैसा पार्षदों की जेब में जाता है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, तब दिल्ली सरकार की आमदनी 30 हजार करोड़ थी और चार साल बाद दिल्ली सरकार की आमदनी दोगुनी हो गई, वहीं, BJP की एमसीडी ने 2015-16 में 3,95,319 व 2016-17 में 4,41,889 लोगों से प्राॅपर्टी टैक्स वसूला, लेकिन 2017-18 में इनकी संख्या घट गई.

4,05,774 लोगों से ही टैक्स वसूला, इसी तरह, एमसीडी का प्राॅपर्टी टैक्स कलेक्शन 2015-16 में 366 करोड़ 2016-17 में 614 हुआ, लेकिन 2017-18 में यह घट कर 553 करोड़ पर आ गया, जबकि सरकारों का टैक्स कलेक्शन बढ़ता है, BJP नेता बताएं कि दिल्ली वालों का पैसा कहां जा रहा है?

भारद्वाज ने कहा कि 2017 में दिल्ली में हुए निगम के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी इस बात को भलीभांति जानती थी कि दिल्ली के लोग भारतीय जनता पार्टी के तमाम निगम पार्षदों के भ्रष्टाचार से परेशान हैं और जनता BJP के निगम पार्षदों का चेहरा भी नहीं देखना चाहती.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए BJP ने नए चेहरे नई उड़ान के नारे के साथ उस समय के तमाम निगम पार्षदों के टिकट काट दिए थे और नए चेहरों को चुनाव में उतारा था, BJP के शीर्ष नेताओं का फोटो लगाकर चुनाव लड़ा गया था और जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की बात पर भरोसा करते हुए, 181 निगम पार्षद जीता कर BJP को निगम की सत्ता सौंपी.

उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से दिल्ली के तीनों निगमों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित है, बीते चुनाव में जनता ने कुछ बेहतर होगा, यह सोचकर भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर निगम की सत्ता सौंपी.

परंतु इस बार BJP के जो निगम पार्षद जीतकर सत्ता में आए उन्होंने पिछले वालों के भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, उन्होंने कहा कि इस बार निगम में भारतीय जनता पार्टी के 181 निगम पार्षद जीत कर आए हैं और इन निगम पार्षदों ने भ्रष्टाचार को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है.

हम सिलसिलेवार तरीके से इन 181 पार्षदों को ध्यान में रखते हुए BJP द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की एक श्रंखला इसी प्रकार से मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखेंगे, हम लगभग प्रतिदिन एक प्रेस वार्ता के माध्यम से BJP के द्वारा निगम में किए गए एक-एक भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे और इस श्रंखला को हमने BJP 181 का नाम दिया है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *