नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की स्थिति में पहले से सुधार आ रहा है। ऐसे में रुके हुए विकास कार्यों को फिर से शुरू कराया जा रहा है। तिमारपुर विधायसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप पाण्डेय लगातार इलाके में रुके हुए कामों को फिर से शुरू कराने में जुटे हुए है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय विधायक श्री दिलीप पाण्डेय ने तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के इंद्रा विहार की सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय निवासियों के सहयोग से करवाया। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित भी किया है कि जल्द से जल्द सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य पूरा किया जाए, जिससे लोगों को होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।
वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए श्री दिलीप पाण्डेय ने ‘मुख्यमंत्री दिल्ली सेनेटाइजेशन ड्राइव’ योजना के तहत मल्कागंज वार्ड की गलियों व सड़कों को सेनेटाइज कराया, जिससे कोराना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उनका मानना है कि स्थानीय जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करना आम आदमी पार्टी की अहम जिम्मेदारी है।
No Comments: