Header advertisement

ऐसा लगता है, जैसे BJP दिल्ली वालों से युद्ध लड़ रही है, एमसीडी अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे रही है, हर तरह का भ्रष्टाचार कर रही है : दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक एवं वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी ने कल बिना नोटिस दिए ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में निवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए आरडब्ल्यूए के 8 गेटों को तोड़ दिया। आरडब्ल्यूए ने आए दिन हो रही आपराधिक गतिविधियों से परेशान होकर अपने पैसे से गेट लगवाए थे, जिसे तोड़ कर एमसीडी ने निवासियों को असुरक्षा और दुख देने का काम किया है। हमारी मांग है कि निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी गेटों पर पुलिस कांस्टेबल लगाए जाएं। ‘आप’ आरडब्ल्यूए के साथ है। एमसीडी दिल्ली में जहां गेट तोड़ेगी, आम आदमी पार्टी वहां गेट लगवा कर निवासियों को सुरक्षा प्रदान करेगी। वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए गेटों को तोड़ने की भाजपा की यह खतरनाक योजना है।:आप’ इस तरह से गेट तोड़ने नहीं देगी और यदि तोड़ा जाता है, तो उसे दोबारा लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है, जैसे भाजपा दिल्ली वालों से युद्ध लड़ रही है। भाजपा की एमसीडी अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे रही है और हर तरह भ्रष्टाचार है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कॉलोनियों के बाहर सुरक्षा के लिए लगाए गए गेटों को तोड़ने पर भाजपा शासित एमसीडी और दिल्ली पुलिस पर हमला किया है। पार्टी मुख्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आप नेता दुर्गेश पाठक और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा की देश की जनता के खिलाफ विध्वंसकारी नीति रही है। उसी का उदाहरण कल दिल्ली में देखने को मिला। एमसीडी में बैठी भाजपा दिल्ली की जनता और आरडब्ल्यूए को परेशान कर रही है। कल भाजपा शासित एमसीडी ने मनमानी करते हुए ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में बिना कोई नोटिस दिए, सुरक्षा के लिए लगाए गए आरडब्ल्यूए के आठ गेटों तो बुरी तरह से तोड़ दिया।

उन्होंने आगे कहा कि यह सभी गेट आरडब्ल्यूए ने अपने पैसों से लगवाए थे, इन गेटों को लगाने में एमसीडी को कोई भागीदारी नहीं थी। कॉलोनियों के गेटों को इस तरह से तोड़ा गया है कि जैसे उन पर कोई गुस्सा निकाला गया हो। कोरोना काल के दौरान जनता की परेशानी को हल करने के बजाए भाजपा शासित एमसीडी दिल्ली के लोगों को परेशान कर रही है। दिल्ली पुलिस जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है, अगर वो क्षेत्र को सुरक्षित कर चुकी होती, तो आरडब्ल्यूए को कॉलोनियों के बाहर गेट लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

सोमनाथ भारती ने आगे कहा कि बिना कोई नोटिस दिए और बिना किसी जानकारी दिए, सीधे बुल्डोजर लाकर एमसीडी ने गेटों को तोड़ दिया। दिल्ली में आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं, चोरी, छीना-झपटी और मर्डर हो रहे हैं। उनको रोकने की जगह दिल्ली पुलिस, एमसीडी के इशारों पर गेट तोड़ने का काम कर रही है। ऐसे माहौल में जहां देश कोरोना महामारी से गुजर रहा है, वहां पुलिस को जनता को असुरक्षित करने के लिए लगाया जा रहा है। भाजपा ने दिल्ली की जनता को सिर्फ दुख देने का काम किया है, एमसीडी हर तरीके से नाकामयाब साबित हुई है। जब एसडीएमसी के डिप्टी कमिश्नर से पूछा गया तो मालूम हुआ कि उनको इस घटनाक्रम के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। वहीं, क्षेत्र के भाजपा पार्षद कह रहे हैं कि उनको इस बारे में पता है और यह सब कानून के दायरे में किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि इस घटना की वजह से मेरे क्षेत्र की जनता परेशान हुई है, महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। आम आदमी पार्टी, दिल्ली पुलिस से मांग करती है कि वो इन सभी गेटों पर अपने कांस्टेबल खड़ा करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी असमाजिक तत्व इन कॉलोनियों के अंदर न घुस पाए। अगर भाजपा सोचती है कि वो विध्वंस करती रहेगी और कोई खड़ा नहीं होगा तो वह गलतफहमी में है। जहां-जहां भाजपा गेट तोड़ेगी आम आदमी पार्टी वहां गेट बनाएगी। भाजपा सुन ले कि वो गेट कहीं नहीं जा रहे हैं, सभी आठों गेट वापस आ रहे हैं, हम उन्हें बनवाएंगे। हम लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम आपको गेट बनाकर देंगे, चिंता करने की कोई बात नहीं है।

प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि गेटों को तोड़ने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया, तोड़ने का कोई कारण भी नहीं बताया गया, और यह भी नहीं बताया गया कि वो किस कानून के तहत वो यह सब कर रहे हैं। दिल्ली को साफ-सुथरा रखने में आरडब्ल्यूए का बहुत बड़ा योगदान रहा है। ऐसा लगता है कि भाजपा दिल्लीवासियों से कोई जंग लड़ रही है। एमसीडी के कर्मचारियों के वेतन नहीं मिल पा रहा है, एमसीडी ने पूरी दिल्ली को कूड़ा बना दिया है, दिल्ली में सफाई नहीं हो पा रही है।

दुर्गेश पाठक ने अहम जानकारी देते हुए कहा कि अब सुनने में आ रहा है कि भाजपा ने तय किया है कि जिस तरह से ग्रीन पार्क में कॉलोनियों के गेट तोड़े गए उसी तरह से पूरी दिल्ली में इस पॉलिसी को लागू किया जाएगा। भाजपा, ग्रीन पार्क की तरह ही सफदरजंग एंक्लेव, ग्रेटर कैलाश, पीतमपुरा और पूरी दिल्ली की सभी कॉलोनियों के बाहर लगे गेटों को तोड़ने की तैयारी में है। भाजपा की यह पॉलिसी बहुत खतरनाक है, इस पॉलिसी को बनाने वाले भाजपा के नेताओं से हम कहना चाहते हैं कि यह सब हरकतें न करें। आम आदमी पार्टी आपको यह सब नहीं करने देगी। हम ग्रीन पार्क के आरडब्ल्यूए और वहां के लोगों के साथ हैं, हम फिरसे यह गेट लगवाएंगे। अगर भाजपा दिल्ली में कहीं भी गेट तोड़ेगी तो आम आदमी पार्टी उन गेटों को लगवाने का काम करेगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *