नई दिल्ली : सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलना बंद होने से दिल्ली का प्रदूषण कम हुआ, तो अब दिल्ली को बदनाम करने के लिए BJP ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगाकर प्रदूषण बढ़ा दिया.

दिल्ली वालों ने जब-जब प्रदूषण की लड़ाई लड़ी है, तब-तब BJP के नेताओं ने इसका विरोध किया है, दिल्ली सरकार के आँड-ईवेन और रेड लाइट आँन, गाड़ी आँफ अभियान में भी BJP ने सहयोग नहीं दिया.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के लोगों के साथ मिल कर प्रदूषण को कम कर रही है, लेकिन BJP प्रदूषण बढ़ाकर दिल्ली वालों को परेशान कर रही है.

एलजी साहब को गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए और एमसीडी के कमिश्नर से आग लगने का जवाब मांगना चाहिए.

सौरभ भारद्वाज ने प्रदूषण को लेकर पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जब-जब प्रदूषण की लड़ाई दिल्ली वालों ने लड़ी तब-तब BJP के नेताओं ने उसका विरोध किया.

जब सारी दिल्ली ऑड-ईवन के अंदर खुशी से दिल्ली का प्रदूषण कम करने की कोशिश कर रहे थे और पूरा विश्व इसकी सराहना कर रहा था, तो BJP ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप ऑड-ईवन का पालन न करें, BJP नेता विजय गोयल ने तो खुद ईवन दिन में ऑड गाड़ी लेकर निकले और कहा कि मैं इसका विरोध करूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि जब सारी दिल्ली के अंदर ‘रेड लाइट आॅन, गाड़ी ऑफ’ की मुहिम चल रही है, तो BJP के नेता विजय गोयल ने कहा कि हम इसका पालन नहीं करेंगे, उन्होंने इसका खुलकर विरोध किया.

जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के लोग पटाखे न जलाए, बल्कि दिए जलाएं तब BJP के नेताओं ने इसका विरोध किया, BJP नेताओं ने मुफ्त में पटाखे बांटे और अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि खूब पटाखे जलाएं, ताकि दिल्ली का प्रदूषण बढ़ सके.

पिछले 3 सालों से हम देख रहे हैं कि जब-जब प्रदूषण की मार दिल्ली पर पड़ती है, तब-तब नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कूड़े को जलाया जाता है ताकि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ सके.

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि कल गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ में आग लगने की घटना हुई थी, जिसका पर्दाफाश हमारे विधायक कुलदीप कुमार ने किया.

गाजीपुर में जो कूड़े का पहाड़ है, जिस पर BJP सांसद गौतम गंभीर शोध कर रहे हैं, वहां पर BJP नेताओं ने पूरी लैंडफिल साइट पर आग लगा रखी है, पूरे कूड़े के पहाड़ में आग लगना, यह स्वाभाविक है ही नहीं, वैज्ञानिक तौर पर यह मुमकिन ही नहीं है कि पहले यह आग पूरे पहाड़ पर कहीं-कहीं दिखती थी.

लेकिन अब पूरे पहाड़ में आग लगा दी गई, BJP नेता जानते हैं कि अब पराली जलनी बंद हो गई है और धीरे-धीरे दिल्ली का प्रदूषण कम हो रहा है इसीलिए दिल्ली को बदनाम करने के लिए दो तरीके से BJP काम कर रही है.

एक तो अपने कार्यकर्ताओं को BJP नेता कह रहे हैं कि पराली को गलाओ मत, बल्कि उसमें आग लगा दो और दिल्ली को बदनाम करो, दूसरा, गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ में BJP नेताओं ने आग लगवा दी, हम चाहते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

नगर निगम के कमिश्नर बताएं कि आग कैसे लगी, लैंडफिल साइट कोई मामूली जगह नहीं है, वहां पर हर वक्त एमसीडी के अधिकारी मौजूद रहते हैं, 24 घंटे कूड़े के ट्रक वहां पर आते-जाते रहते हैं, ऐसे कैसे हो सकता है कि इतनी बड़ी आग लग जाए और पता न चले, हम एलजी साहब से मांग करते हैं कि वह इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएं और कमिश्नर से जवाब मांगे कि यह आग कैसे लगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here