Header advertisement

कोरोना की स्थिति पर गृह मंत्री अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग खत्म, बोले केजरीवाल- “बढ़ाए जाएंगे ICU बेड”

नई दिल्ली : बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर अमित शाह कोरोना स्थिति की समीक्षा बैठक की, इस बैठक में अमित शाह के साथ डॉ, हर्षवर्धन, अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल मौजूद थे.

अमित के साथ हुई इस बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सबसे बड़ी समस्या आईसीयू बेड की है, इसलिए उन्हें बढ़ाया जाए जाएगा, केजरीवाल ने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार, अमित शाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने ये मीटिंग बुलाई, इस वक्त ये जरूरी है कि सभी लोग मिलकर काम करें ताकि दिल्ली के लोगों की जान को बचाया जाए, 20 अक्टूबर के बाद से दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं, दिल्ली में कोविड बेड की संख्या तो ठीक है लेकिन आईसीयू बेड की संख्या कम है, केंद्र सरकार ने हमें भरोसा दिलाया कि डीआरडीओ का जो सेंटर है, वहां पर अगले दो दिनों में पांच सौ आईसीयू बेड्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे.’

उसके अगले कुछ दिनों में 250 और उपलब्ध कराए जाएंगे, लगभग 750 आईसीयू बेड्स वहां पर उपलब्ध हो जाएंगे, टेस्ट की संख्या को साठ हजार से बढ़ाकर एक लाख तक ले जाना है, दिल्ली में कोविड-19 के मामलों और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसीलिए प्रशासन जांच, संपर्क का पता लगाने और उपचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, बढ़ते प्रदूषण के साथ विशेष रूप से त्योहारी मौसम और घटते तापमान को देखते हुए इस बैठक में, दिल्ली में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक रणनीति तैयार करने के विषय पर चर्चा होने की उम्मीद है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *