Header advertisement

पीर-पैग़म्बर व ऋषि मुनियों के दरबार से बिना धार्मिक भेदभाव सभी को लाभ पहुँचता है: मंत्री इमरान हुसैन

पीर-पैग़म्बर व ऋषि मुनियों के दरबार से बिना धार्मिक भेदभाव सभी को लाभ पहुँचता है: मंत्री इमरान हुसैन

नई दिल्ली। महबूब-ए-इलाही हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के 720वें पाँच दिवसीय उर्स शरीफ़ के समापन अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौक़े पर दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज सैय्यद काशिफ़ अली निज़ामी द्वारा मंत्री इमरान हुसैन व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में देश में अमन शांति और आपसी सौहार्द के लिए ख़ास दुआ की गई तथा सैय्यद काशिफ़ अली निज़ामी द्वारा मेहमानों की दस्तारबंदी भी की गई । इस मौक़े पर विधायक प्रवीण कुमार, उर्स कमेटी दिल्ली सरकार के चेयरमैन एफ आई इस्माईली, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान, निगम पार्षद समीर अहमद, सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर सिद्दिकी, फ़ेस समूह के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलीम अंसारी, पूर्व पार्षद रमेश पंडित, सीनियर जर्नलिस्ट मारूफ़ रज़ा, आम आदमी पार्टी के ज़िला सचिव वक़ार चौधरी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार एवं विधिक प्रकोष्ठ के महासचिव हरीश गोला एडवोकेट, ऑल हंडिया एजुकेशन मोमेंट सचिव मोहम्मद इलयास,कांग्रेस नेता तारिक़ सिद्दिकी, समाज सेवी लईक अंसारी,फिक्की के सचिव सलीम अंसारी,डॉल्फिन फुटवियर के सीएमडी सैय्यद फ़रहत अली, साईं सहारा समिति के अध्यक्ष अशोक निठारी, महमूद हसन एम पी, नियाज़ मंसूरी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी महबूब-ए-इलाही दरबार में अपनी हाज़िरी लगाई।


बहुत ही खूबसूरत नज़ारा यहाँ देखने को मिला, पूरे दरगाह परिसर को फूलों और लाइटों से सजाया गया था, जहाँ जगह जगह लंगर और क़व्वालियों का एहतमाम दरगाह कमेटी द्वारा किया गया था। हमेशा की तरह सभी धर्म के मानने वालों को यहाँ देखा गया। कुल मिलाकर आपसी सौहार्द का बेहतरीन माहौल दरगाह परिसर में देखने को मिला, क़व्वालियों का लुफ्त लेते भी जायरीन को देखा गया।
इस अवसर पर मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि पीर पैग़म्बर, ऋषि मुनियों के दरबार से सभी सवालियों को बिना किसी धार्मिक भेदभाव के फ़ायदा पहुँचता है। मैंने भी महबूब-ए-इलाही के दरबार में पूरे देश की तरक़्क़ी व ख़ुशहाली के लिए दुआ माँगी।
विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि बाबा के दरबार में मेरी आज कोई पहली हाज़िरी नहीं है। उन्होंने कहा जो आपसी सौहार्द और भाईचारे का वातावरण यहाँ दरगाह परिसर में देखने को मिलता है, ऐसा ही माहौल पूरे देश में होना चाहिए।तभी सही मायनों में हमारा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर देश कहलाएगा।
सैय्यद काशिफ़ अली निज़ामी ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि हमेशा की तरह इस वर्ष भी देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों से भी जायरीन अपनी मुरादें लेकर महबूब-ए-इलाही के दरबार में पहुँचे। हज़ारों की संख्या में प्रतिदिन यहाँ ज़ायरीन के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई। अन्य क़व्वालों सहित मशहूर क़व्वाल निज़ामी ब्रदर्स, सूफ़ी ब्रदर्स हमसर हयात, चाँद ब्रदर्स ने भी क़व्वालियाँ पेश कर अपनी हाज़री दर्ज कराई, देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशी जायरीन भी बाबा के दरबार में हाज़री लगाने पहुँचे।
फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जो लोग देश में नफ़रत की दुकाने चला रहे हैं महबूब-ए-इलाही के दरबार का मौहब्बत से लबरेज़ नज़ारा उन लोगों के मुँह पर तमाचा है क्योंकि देशवासी मिलजुल कर रहना चाहते हैं।उन्होंने कहा देश नफ़रत से नहीं मोहब्बत से चलेगा और यह बात जग ज़ाहिर है कि सूफ़ी खानकाओं से ही मौहब्बत देश और दुनिया में फैली है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *