नई दिल्ली : राघव चड्ढा ने आज एक आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में नगर निगम द्वारा कूड़ा जलाकर दिल्ली की हवा में जहर घोलने की साजिश का पर्दाफाश किया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने किराड़ी विधानसभा के बाबा विद्यापति मार्ग में जलाए जा रहे कूड़े की ताजा तस्वीर और वीडियो मीडिया से साझा करते हुए बताया कि कैसे भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम कूड़ा जलाकर दिल्ली की हवा में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में किराड़ी विधानसभा के माननीय विधायक ऋतुराज गोविंद ने भी मीडिया को संबोधित किया और बताया कि कैसे MCD उनके विधानसभा क्षेत्र में कूड़ा जलाकर आसपास के रिहायशी इलाकों को प्रदूषित कर रही है।
राघव चड्ढा ने कहा कि ” ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली के लोगों की कोई फिक्र ही नहीं है। किराड़ी विधानसभा के रिहायशी इलाकों में जहां काफी लोग रहते हैं वहां बीजेपी शासित MCD के कूड़ा जलाने की वजह से हवा में जहरीला धुंआ घुल रहा है। कूड़े के जलने से निकला ये धुंआ ना सिर्फ खतरनाक है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है।”
राघव चड्ढा ने किराड़ी में कूड़े के जलाए जाने की ताजा तस्वीरें दिखाई और साथ ही लाइव वीडियो कॉल के माध्यम से ये भी दिखाया कि कैसे किराड़ी में खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा था कि कैसे कूड़े के ढेर से उठता धुंआ दिल्ली की पहले से ही खराब हवा को और प्रदूषित कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा की क्वालिटी पहले ही काफी बिगड़ चुकी है।
चड्ढा ने कहा कि, “मैं CPCB और EPCA से पूछना चाहता हूं कि कैसे बीजेपी शासित MCD बेशर्मी के साथ खुल्लेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए किराड़ी में कूड़ा जला रही है? क्या MCD को केन्द्र की बीजेपी सरकार से राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है?”
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार के माननीय पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय जी को इसकी सूचना दे दी गई है ताकि दोषी विभागों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। “ऐसी आपराधिक लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। ये सिर्फ एक घटना है लेकिन निश्चित तौर पर कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिनसे ये साबित होता है कि बीजेपी शासित MCD नियमों की लगातार धज्जियां उड़ा रहा है। हमारे पड़ोसी राज्य पहले ही पराली जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं जिससे दिल्ली में सांस की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। कोरोना अभी भी लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और ऐसे में बीजेपी सरकार दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खेल रही है।
किराड़ी के माननीय विधायक ऋतुराज ने विस्तार से बताया कि किराड़ी एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां आर्थिक रूप से कमजोर लोग काफी संख्या में रहते हैं। ऐसे जगह पर हवा में प्रदूषण घोलने के लिए बीजेपी और MCD दोनों जिम्मेदार हैं।
श्री चड्ढा ने कहा कि “हमारी सरकार ने वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए कई कदम उठाए हैं, हमने थर्मल पावर प्लांट्स को बंद किया, डीजल जेनसेट्स को बैन किया और हम GRAP के नियमों का भी पालन कर रहे हैं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है लेकिन MCD के द्वारा कूड़ा जमा करने और उसके डिस्पोजल की जो व्यवस्था है उसपर कई सवाल उठते हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील करता हूं कि इस मामले का तुरंत संज्ञान लें।
राघव चड्ढा ने MCDs को सख्त चेतावनी देते हुए इसे सबसे भ्रष्ट विभाग करार दिया। उन्होंने कहा कि “इस विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना काफी आवश्यक है, मैं ये बताना चाहता हूं कि MCD और बीजेपी दिल्ली को साफ रखने की अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। कूड़े का डिस्पोजल अच्छे और व्यवस्थित तरीके से किया जाना चाहिए जिसे करने में अबतक MCD विफल रही है।
दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण पर रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों पर बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि “ये ध्यान में रखना चाहिए कि श्री अरविंद केजरीवाल जी एक मात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनकी प्रदूषण के खिलाफ युद्ध की इच्छाशक्ति है लेकिन बीजेपी हमारी इस कोशिश पर पानी फेरना चाहती है। बीजेपी को इसे एक चेतावनी के तौर पर समझना चाहिए। मैं EPCA से भी निवेदन करता हूं कि वो MCD के द्वारा नियमों के उल्लंघन का संज्ञान लें और कड़ी कार्रवाई करें।
No Comments: