जामिया की टीम ने डीयू में जीता नेशनल डिबेट कम्पटीशन 2023
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए बहुत गर्व की बात है कि यूनिवर्सिटी टीम की बोल- द डिबेटिंग सोसाइटी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कॉलेज द्वारा आयोजित विचार मंथन 5.0 राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2023 में शीर्ष स्थान हासिल किया। टीम का प्रतिनिधित्व बीए.एलएलबी, फैकल्टी ऑफ लॉ के सुदीप कृष्णा, और एमए मानवाधिकार, राजनीति विज्ञान विभाग के प्रियांशु चौहान ने किया। टीम प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम रही और प्रतिष्ठित रोलिंग ट्रॉफी भी जीती। जामिया ने तीसरी बार रोलिंग ट्रॉफी पर कब्ज़ा बनाए रखा। वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पार्टीसिपेट्री डेमोक्रेसी इस बैटर फॉर्म ऑफ़ डेमोक्रेसी देन रिप्रेसेंटेटिव डेमोक्रेसी विषय पर किया गया था।
इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में पूरे देश से विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अभय कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही, जो वर्तमान में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के उप महानिदेशक हैं और मेडागास्कर और कोमोरोस के पूर्व एम्बेसडर हैं।
जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर ने दोनों छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए सफलता की कामना की।