जामिया ने ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए की विशेष व्यवस्था
नई दिल्ली। प्रतिष्ठित रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने और यूट्यूब पर उसकी लाइव स्ट्रीमिंग को देखने के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने ख़ास इंतज़ाम किये थे । विश्वविद्यालय के एफ.टी.के. सीआईटी हॉल में बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने गहन रुचि के साथ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना और यूट्यूब पर देखा। जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर (पद्म श्री) के नेतृत्व और प्रो. इब्राहिम, डीएसडब्ल्यू, जामिया की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जामिया के एजेके एमसीआरसी ने जामिया कम्युनिटी रेडियो 90.4 एफएम चैनल पर 100वें एपिसोड का प्रसारण भी किया। जिससे आस-पास के इलाके में रहने वालों ने भी कार्यक्रम सुना।
100वां एपिसोड पूरा होने के बाद उस पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों विशेषकर लड़कियों ने बहुत से प्रश्न पूछे और सुझाव भी दिए। मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने देश भर से कुछ बदलाव लाने वालों का साक्षात्कार लिया, जिनका उन्होंने पिछले एपिसोड में उल्लेख किया था। उन लोगों की प्रेरक कहानियां जानकर छात्रों को बहुत अच्छा लगा।
जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना एवं अन्य अतिथियों के साथ राजभवन में मन की बात के 100वें एपिसोड की लाइव स्ट्रीमिंग सुनी और देखी। राजभवन में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी और जामिया कुलपति को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया था।
जामिया में विविध कार्यों में लगे कर्मियों ने भी विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर एकत्र हुए और रेडियो सेट पर मन की बात के 100वें एपिसोड को सुना।
Since the restructuring straight into League Two inside 2004, the average attendance across almost all seasons is 5, 602. The maximum average attendance...