जामिया के शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 का शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया 23 जुलाई 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आगमन की कृपापूर्वक सहमति दी है।
दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 5 जुलाई से शुरू हो गया है और पोर्टल पर पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2023 है। शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 के सभी उत्तीर्ण छात्रों से अनुरोध है कि वे दिए गए लिंक http://events.jmi.ac.in पर अपेक्षित जानकारी प्रदान करते हुए अपना पंजीकरण कराएं।
जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (पद्मश्री) ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष का दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है। पूर्व में विश्वविद्यालय वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं कर सका था। उन्होंने उन सभी सफल छात्रों को दीक्षांत समारोह आयोजन की बधाई दी, जो डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करेंगे और साथ ही उन सभी से दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण कराने का अनुरोध भी क
किया।