जामिया वीसी ने विज़िटर्स कांफ्रेंस में भाग लेकर हालिया उपलब्धियों से राष्ट्रपति और शिक्षा मंत्री को कराया अवगत

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रो नजमा अख़्तर ने राष्ट्रपति भवन में दो दिवसीय विज़िटर सम्मेलन में भाग लिया। भारत के माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार, उच्च शिक्षा सचिव संजय मूर्ति, अध्यक्ष यूजीसी, अध्यक्ष एआईसीटीई, अध्यक्ष, एनसीवीईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालयों / उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रमुख तथा शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रपति सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


कुलपति ने सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को विश्वविद्यालय की हालिया उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। प्रो. अख्तर ने अन्य केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रमुखों से भी मुलाकात की और शिक्षा, अनुसंधान और प्रशासन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


प्रतिष्ठित क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के सीईओ और संस्थापक नुंजियो क्वाक्वेरेली ने सम्मेलन के दौरान एक प्रस्तुति दी। जैसा कि जामिया नियमित रूप से क्यूएस रैंकिंग में भाग लेता है, कुलपति ने प्रस्तुति के दौरान कई प्रश्न उठाए जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया।
गौरतलब है कि मंगलवार को सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान, माननीय राष्ट्रपति ने जामिया के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद जाहिद अशरफ को ‘हाइपोक्सिया-इण्ड्युस्ड थ्रोंबोसिस’ पर उनके शोध के लिए  (जैविक विज्ञान) के लिए विज़िटर पुरस्कार 2020 भी प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here