Header advertisement

जामिया में इराक कुर्दिस्तान के प्रो. तालिब मुहम्मद शरीफ ओमर का विज़िट

जामिया में इराक कुर्दिस्तान के प्रो. तालिब मुहम्मद शरीफ ओमर का विज़िट

नई दिल्ली। इराक कुर्दिस्तान रीज़न के डॉ. तालिब मुहम्मद शरीफ ओमर ने 4 जुलाई, 2022 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति प्रो नजमा अख्तर से मुलाकात की, ताकि एरबिल पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी, उच्च शिक्षा मंत्रालय और वैज्ञानिक अनुसंधान, कुर्दिस्तान रीज़न, इराक सरकार तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहयोग के अवसरों का पता लगाया जा सके।
कुलपति, जामिया ने विजिटर का स्वागत किया और जामिया में इराक कुर्दिस्तान रीज़न से शिक्षा, फ़ैकल्टी के आदान-प्रदान और इराकी नागरिकों के नामांकन के क्षेत्र में हर संभव सहयोग की पेशकश की।
बाद में, उन्होंने द हिस्ट्री एंड कल्चरल टोलरेंस एंड को एक्सिसटेन्स ऑफ  कुर्दिश पीपुल इन द इराक़ी कुर्दिस्तान रीज़न पर एक व्याख्यान दिया, जिसमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
प्रो. ओमर ने यूके के नॉटिंघम विश्वविद्यालय से टीईएसओएल में एमए किया और सलाहुद्दीन विश्वविद्यालय-एरबिल, इराक में कॉलेज ऑफ लेंग्वेजेज़ से अंग्रेजी भाषा और लिंगविस्टिक में पीएच.डी. किया है।
यह एकेडेमिक विज़िट भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर), विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा समर्थित थी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *