जामिया एनसीसी कैडेट सार्थक शर्मा का ओटीए, चेन्नई में चयन

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बीए एलएलबी (2017-2022 बैच) के पूर्व छात्र कैडेट सार्थक शर्मा ने हाल ही में एसएसबी साक्षात्कार क्लियर किया है और 15 अक्टूबर 2022 को 52 वें कोर्स (एनसीसी स्पेशल एंट्री) के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), चेन्नई में शामिल हुए हैं।
सार्थक शर्मा ने 2018 में 4 दिल्ली बटालियन एनसीसी के तहत जामिया की सीनियर डिवीजन (सेना) कंपनी में एनसीसी कैडेट के रूप में प्रवेश लिया था। उन्होंने जामिया में लॉ की पढ़ाई के दौरान अपना सर्टिफिकेट हासिल किया। उन्होंने 2021 में आयोजित एनसीसी सर्टिफिकेट परीक्षा में ए ग्रेड प्राप्त किया।
सार्थक शर्मा ने विश्वविद्यालय में दिए जा रहे एनसीसी के संस्थागत प्रशिक्षण में हमेशा गहरी रुचि ली है। वह साप्ताहिक परेड के साथ-साथ एनसीसी प्रशिक्षण के क्रम में आयोजित अन्य गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल रहते थे। कैडेट सार्थक शर्मा संचार कौशल में काफी कुशल हैं, जिसे उन्होंने विभिन्न शिविरों में भाग लेते हुए प्रदर्शित किया। सार्थक ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अलावा नर्मदा ट्रेकिंग कैंप, एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) कैंप में भी भाग लिया। उन्होंने विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस शिविर में भी भाग लिया।
जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने सार्थक शर्मा के भारतीय सेना में चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी एनसीसी अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेटों के प्रशिक्षण के लिए एक अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here