नई दिल्ली। आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए), जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों से सिविल सेवा (प्रिलिमनरी और मेन) परीक्षा-2022-2023 की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग (छात्रावास सुविधा के साथ) के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2022 है।
विश्वविद्यालय 2 जुलाई, 2022 को दस केंद्रों- दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरु और मलप्पुरम (केरल) में उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।
अपनी स्थापना के बाद से आरसीए से कोचिंग प्राप्त 245 से अधिक सिविल सर्वेंट्स और अन्य केंद्रीय तथा राज्य सेवाओं में 376 अधिकारियों का चयन हुआ है, जिसमें जुनैद अहमद (AIR-3) और फैज अकील अहमद (AIR-17) जैसे कई अखिल भारतीय रैंकर शामिल हैं।
आरसीए 24×7 पुस्तकालय सुविधा और एक इकोसिस्टम के साथ वंचित छात्रों को मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण प्रदान करता है जो सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है।
पात्रता, परीक्षा केंद्रों और अन्य विवरणों के बारे में विस्तृत जानकारी https://www.jmi.ac.in और http://jmicoe.in पर उपलब्ध है।
No Comments: