Header advertisement

लोड द बॉक्स किताब मेला आगा खान हॉल में 11 से 14 अगस्त तक

लोड द बॉक्स किताब मेला आगा खान हॉल में 11 से 14 अगस्त तक

दिल्ली। दिल्ली के पुस्तक प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। किताब लवर्स नामक एक स्टार्टअप के अन्तर्गत में 11 से 14 अगस्त तक आगा खान हॉल, भगवान दास लेन, मंडी हाउस, नई दिल्ली, दिल्ली में लोड द बॉक्स बुक फेयर का आयोजन होने जा रहा है। पुस्तक मेला में रोमांस से लेकर फंतासी, नॉन-फिक्शन, क्राइम और बाल साहित्य तक विभिन्न विधाओं की दस लाख से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी। 4-दिवसीय पुस्तक मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा, जहां बैठकर नि:शुल्क भी किताबें पढ़ी जा सकती हैं।


किताब लवर्स के सह-संस्थापक हरप्रीत सिंह ने कहा कि हम दिल्ली की बुक फेयर को लेकर बहुत उत्साहित हैं। किताब लवर्स में, हम लोगों की किताबें पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने और उनमें सुधार करने के मिशन पर हैं। हमारा मानना है कि हर किसी को सबसे अच्छे कीमतों पर सर्वोत्तम पुस्तकें मिलनी चाहिए और यह लोड द बॉक्स मुख्य प्रेरक रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमने पुस्तक मेले में उपलब्ध किताबों की श्रृंखला को रोचनातमक रुक से चुना है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वहां सभी के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध हो। आप रोमांटिक उपन्यास, अपराध कथा या ऐतिहासिक उपन्यास या सैल्फ हैल्प की किताबें पसंद करते हों तो हमारे मेले में आपको यह सब उपलब्ध मिलेगा। हमारे लोड द बॉक्स अभियान के माध्यम से हम भारतीयों के पढ़ने के तरीके को बदलना चाहते हैं। हम अधिक से अधिक युवाओं को किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि पाठक ज्ञान के सागर में खुद को डुबो दें। मेले में मुफ्त किताबें पढ़ने का एक एरिया होगा और लेखकों की हस्ताक्षरित प्रतियां भी उपलब्ध रहेंगी।
किताब लवर्स नई और पुरानी किताबों को अच्छी कीमत पर बेचने में महारत रखने वाला एक स्टार्टअप है जो लोड द बॉक्स नामक एक अनूठा कांसेप्ट पेश करता है, जिसमें विजिटर बॉक्स के लिए एक भुगतान कर सकते हैं और बॉक्स को जितना संभव हो उतनी किताबों से भर सकते हैं। बॉक्स तीन अलग-अलग आकारों में उपलब्ध होंगे: मनी सेवर 1100 रुपए (10-13 किताबें); 1650 रुपए में वेल्थ बॉक्स (17-20 किताबें); और ट्रेजर बॉक्स 2750 रुपए (जिसमें 30-33 किताबें आ सकती हैं)।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *