Header advertisement

कृषि मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड की बैठक दिल्ली सचिवालय में आयोजित

कृषि मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड की बैठक दिल्ली सचिवालय में आयोजित


नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में कृषि मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में कल मंडियों के विकास को लेकर डीएएमबी (दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड) और एपीएमसी के अधिकारियो के साथ संयुक्त बैठक की गई। इस बैठक में इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में मंडियों के विकास को लेकर बोर्ड ने कुल 476. 89 करोड़ का बजट पारित किया।
बोर्ड द्वारा पारित किए गए बजट के बारे में कृषि मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बजट में लगभग 178.73 करोड़ रूपए एपीएमसी आज़ादपुर, 13.34 करोड़ रूपए फल /सब्जी मार्केट गाज़ीपुर, 13.96 करोड़ रूपए एफपी एंड ईएमसी गाज़ीपुर, 8 करोड़ रूपए फूल मंडी गाज़ीपुर ,18.91 करोड़ रूपए एपीएमसी केशोपुर ,45.03 करोड़ रूपए एपीएमसी नरेला , 5.32 करोड़ रूपए एपीएमसी नजफगढ़ के लिए और 193.57 करोड़ रूपए डीएएमबी को आवंटित किए गए है। कृषि मंत्री गोपाल राय ने बताया कि टिकरी खामपुर थोक मंडी के निर्माण के साथ-साथ, फल और सब्जी मंडी और पोल्ट्री बाजार, गाजीपुर के विकास और गाजीपुर फूल मंडी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए बजट में 303 करोड़ रूपये का बजट मंजूर किया गया हैं। दिल्ली सरकार मंडियों के विकास, विस्तार और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। यह सभी फैसले दिल्ली के किसानो की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए है।

आज़ादपुर मंडी के किसान भवन के नवीनीकरण के निर्देश

किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को आज़ादपुर मंडी के किसान भवन के नवीनीकरण, साथ ही उसके कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश कृषि मंत्री गोपाल राय ने दिए हैं। जिससे कि बाहर से आने वाले किसानों को वहाँ बेहतर सुविधा मिल सके। इससे किसानों के ठहरने के लिए सहूलियत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान आजादपुर मंडी में अपनी सब्जियां एवं फल बेचने के लिए आते हैं और कई बार उनको 1 से 2 दिन तक रुकना पड़ता है। किसानों को ऐसी ही परेशानियों से बचाने के लिए और साथ ही और भी बेहतर सुविधाएँ देने के लिए सरकार ने किसान भवन के नवीकरण के निर्देश जारी किए हैं।

सभी मंडियों में सीसीटीवी कैमरे जल्द लगाने के दिए गए निर्देश

साथ ही कृषि मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मंडियों में हो रहे कामों पर निगरानी रखने हेतु दिल्ली की सभी मंडियों में सीसीटीवी कैमरे जल्द लगाने के भी निर्देश बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं। साथ ही उसकी एक्शन टेकेन रिपोर्ट मंत्रालय में भेजने का भी आदेश दिया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि इससे मंडियों की सुरक्षा, कड़ी निगरानी में रहेगी साथ ही लोगो की आवाजाही पर भी ध्यान दिया जा सकेगा।
कृषि मंत्री गोपाल राय ने बताया कि बोर्ड द्वारा लिए गए सभी फैसले दिल्ली के किसानों की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *