Header advertisement

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अज़ान की आवाज़ सुनकर रोका भाषण,पीएम मोदी भी अज़ान के सम्मान में रोक चुके हैं भाषण

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अज़ान की आवाज़ सुनकर रोका भाषण,पीएम मोदी भी अज़ान के सम्मान में रोक चुके हैं भाषण

लखनऊ। इन दिनों देश में एक बार फिर से अज़ान और लाउडस्पीकर को लेकर बहस छिड़ी हुई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र की मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर तीन मई तक बंद हो जाने चाहिएं, नहीं तो उनके कार्यकर्ता लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। राज ठाकरे के इस बयान के बाद देशभर में अजान और लाउडस्पीकर को लेकर बहस छिड़ गई है।

अजान और लाउडस्पीकर को लेकर देशभर में जारी विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अज़ान के सम्मान में ऐसा काम किया है कि उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बृजेश पाठक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे। तभी पास की मस्जिद में लाउडस्पीकर पर अज़ान होने लगी। पाठक अज़ान की आवाज़ सुनकर अज़ान का सम्मान करते हुए खामोश हो गए। एक बीजेपी समर्थक ने इस पूरे वाकए का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स अजान के वक्त भाषण रोकने की बृजेश पाठक के इस कदम की तारीफ कर रहा है। वीडियो में समर्थक कहता सुनाई दे रहा है कि बहुत ही अच्छी पहल देखने को मिल रही है कि बृजेश पाठक ने अपना भाषण रोक दिया है, क्योंकि अज़ान शुरू हो गई है।

प्रधानमन्त्री ने भी अज़ान के सम्मान में दो बार रोका है अपना भाषण

आपको बता दें कि इससे पहले देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी भी अज़ान के सम्मान में अपना भाषण रोक चुके हैं। वर्ष 2018 में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। यहां भाषण देते वक्त अचानक अज़ान होने लगी तो उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। प्रधानमंत्री जिस वक्त मंच पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे तभी मग़रिब (सांयकाल की नमाज/चौथी नमाज़) की नमाज़ का वक्त हो गया था। पीएम मोदी के कानों में अचानक से अज़ान की आवाज सुनाई दी। प्रधानमंत्री ने तुरंत अपना भाषण रोक दिया और जब तक अज़ान पूरी नहीं हुई, वह चुप खड़े रहे। पीएम मोदी को शांत देख कार्यकर्ता भी समझ गए उन्होंने भी पीएम मोदी के साथ शांति बनाए रखी।
वर्ष 2016 में भी पीएम मोदी ने अज़ान सुनकर अपना भाषण बीच में ही रोक दिया था। पीएम मोदी मार्च 2016 में पश्चिम बंगाल में थे। पश्चिम मिदनापुर में पीएम एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच रैली स्थल से कुछ दूर बनी मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आई। पीएम मोदी ने जैसे ही अज़ान सुनी तो वो खामोश हो गए। अज़ान पूरी होने के बाद पीएम ने अपना भाषण फिर से शुरू किया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *