मनीष सिसोदिया का लगातार दूसरे दिन स्कूल विजिट जारी

  • सर्वोदय कन्या विद्यालय, जहांगीरपुरी में किया औचक निरीक्षण


नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का लगातार दूसरे दिन भी स्कूलों का औचक निरीक्षण जारी रहा। मंगलवार को उन्होंने आरएसकेवी डी-ब्लाक जहांगीरपुरी का औचक निरीक्षण किया व स्कूल में चल रही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों जैसे ईएमसी, हैप्पीनेस करिकुलम, देशभक्ति करिकुलम, रीडिंग कैंपेन आदि के प्रगति की जाँच की और बच्चों से उनकी पढ़ाई को लेकर भी चर्चा की। सिसोदिया ने स्कूल में सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर एस्टेट मैनेजर को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल का कोना-कोना साफ़ होना चाहिए और एस्टेट मैनेजर दिमाग से ये सोच निकाल दें कि सरकारी स्कूल के बच्चे हैं तो गंदगी में पढ़ लेंगे। अगर स्कूल में सफाई नहीं हुई तो संबंधित लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

बच्चों ने बताया ईएमसी से सीखा जॉब सीकर नहीं, बनेंगे जॉब प्रोवाइडर

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

सिसोदिया ने 11वीं क्लास में छात्राओं से ईएमसी क्लासेज के फायदे के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि ईएमसी व बिज़नेस ब्लास्टर्स ने हमें ये सोच दी है कि नौकरी के पीछे नहीं भागना है, बल्कि नौकरी देने वाला बनना है। साथ ही ईएमसी ने हमें जोखिम उठाते हुए कुछ नया करने-सीखने की प्रेरणा दी है।

स्कूल में रीडिंग कैम्पेन के माध्यम से बच्चों का बुनियाद किया जा रहा है मजबूत, हैप्पीनेस व देशभक्ति की क्लास बच्चों को मानसिक -भावनात्मक तौर पर कर रही है मजबूत

सिसोदिया ने स्कूल में 7वीं क्लास में चल रहे रीडिंग कैंपेन का भी निरीक्षण किया। जहाँ बच्चे रोल-प्ले के माध्यम से लैंग्वेज सीख रहे थे। बच्चों ने हैप्पीनेस करिकुलम व माइंडफुलनेस पर उपमुख्यमंत्री द्वारा किए गए सवालों का जबाव देते हुए कहा कि रोजाना पहले ही पीरियड में माइंडफुलनेस करने से मन शांत हो जाता है व दिन भर पढ़ाई व दूसरी एक्टिविटीज में मन लगा रहता है। कुछ बच्चों ने बताया कि वो स्कूल के अलावा अवकाश वाले दिन घर पर माइंडफुलनेस का अभ्यास करते हैं। साथ ही बच्चों ने बताया कि देशभक्ति करिकुलम के माध्यम से हम सीख रहे हैं कि हमारे हर छोटे-बड़े एक्शन से किसी न किसी तरह हमारा देश प्रभावित होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here